img-fluid

नाबालिग के साथ जेठ ने किया बलात्कार

August 17, 2022

  • रिश्तेदार के यहां रात बिताई तो उसके साथ भी की गलत हरकत, दोनों गिरफ्तार

इन्दौर। समीपस्थ शिप्रा के अंतर्गत बरलाई जागीर में एक नाबालिग के साथ उसके जेठ और रिश्तेदार ने गैंगरेप कर दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना 15 अगस्त की रात की है। राजस्थान के झालावाड़ निवासी 35 वर्षीय दाडूसिंह ठाकुर अपने छोटे भाई की पत्नी को लेने खातेगांव-कन्नौद गया था। वह बहू को लेकर आ रहा था तो रास्ते में पानी आ गया, इस बीच वह रात बिताने के लिए बरलाई जागीर में रहने वाले अपने रिश्तेदार भारतसिंह के यहा रुक गया था, जहां रात को दोनों ने मिलकर शराब पी। इस दौरान उन्होंने नाबालिग के साथ हरकत की।


बच्ची की रोने की आवाज सुन पास की कुछ महिलाएं जमा हो गई थीं और उन्होंने नाबालिग को बुलाकर जानकारी हासिल की तो उसने सब कुछ बता दिया। शिप्रा थाना प्रभारी गिरजाशंकर मोबिया ने बताया कि रेप पीडि़ता की शादी कुछ वर्ष पूर्व हुई थी। जब जेठ उसको लेने मायके गया तो परिवार के लोगों ने इस बात का हवाला देकर जेठ के साथ उसको भेज दिया था कि हम इतनी दूर कहां जाएंगे। पीडि़ता आदिवासी समुदाय की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Share:

दो बड़ी चोरियां पकड़ाईं, लेकिन प्रमुख आरोपी नहीं मिलने से माल नहीं हुआ बरामद

Wed Aug 17 , 2022
दोनों मामले फॉस्टैग से पकड़ाए, दोनों गिरोह बाहर के, प्रमुख आरोपियों पर है इनाम इंदौर। शहर में हुई लाखों की दो चोरी में पुलिस ने गैंग का तो पता लगा लिया, लेकिन प्रमुख आरोपी नहीं मिलने से माल बरामद नहीं हो सका है। दोनों केस में पुलिस ने प्रमुख आरोपियों पर इनाम घोषित कर रखा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved