img-fluid

राजधानी से 10वीं की नाबालिग छात्रा का अपहरण, रायसेन में जबरन शादी

May 30, 2021

  • मनुआभान टेकरी स्थित झुग्गी में भी बंधक बनाया, पीटा

भोपाल। राजधानी के बैरागढ़ (Bairagarh) में रहने वाली नाबालिग दसवीं कक्षा की छात्रा को युवक ने दोस्ती कर फांस लिया। बहला फुसला कर मिलने बुलाया और अगवा कर रायसेन ले गया। वहां एक मंदिर में आरोपी ने धमकी देकर लड़की से जबरन शादी की। कुछ दिन रायसेन तथा आस पास के इलाकों में रहने के बाद पिछले दिनों बदमाश लड़की को लेकर लौट आया। यहां मनुआभान टेकरी स्थित झुग्गी में पीडि़ता को जबरिया रखा, भागने की कोशिश करने पर उसके साथ कई बार मारपीट की। किसी तरह से लड़की शुक्रवार को आरोपी के चुंगल से छूटकर अपने घर लौटी। कल उसने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ बहला फुसलाकर अगवा करने,मारपीट और पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसआई रिचा त्रिपाठी के अनुसार 17 वर्षीय पीडि़ता बैरागढ़ की निवासी है। उसका स्कूल एयपोर्ट रोड पर स्थित है। आरोपी अभिषेक लोधी मूलत: रायसेन के एक गांव का निवासी है। फिलहाल मनुआभान टेकरी में स्थित झुग्गी मेें रह रहा है। पिछले दो सालों से फरियादिया के स्कूल के चक्कर काट रहा था। पीडि़ता का स्कूल आते और जाते समय पीछा करता था। इसी बीच दोनों के बीच में दोस्ती हुई और आरोपी ने बीती 29 मार्च को उसे मिलने के बहाने बुलाया। बहला फुसलाकर आरोपी घुमाने का झांसा देकर लड़की को रायसेन ले गया। जहां एक गांव में स्थित मंदिर में धमकी देकर बदमाश ने उससे जबरन शादी की। कुछ दिन लड़की को वहीं रखा तथा आस पास के गांवों में लेकर घूमता रहा। विगत दिनों युवक लड़की को लेकर भोपाल लौटा अपनी झुग्गी में जबरन रख लिया। लड़की परिजनों के पास जाने की जिद करती तो उसके साथ में मारपीट करता था। पीडि़ता ने कई बार भागने का प्रयास किया तो बदमाश ने उसके साथ में मारपीट कर जबरिया घर में रखा। शुक्रवार को पीडि़ता किसी तरह से आरोपी के चुंगल से भाग निकली। कल परिजनों के साथ में थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।

Share:

19 जिलों में हो रहा अवैध उत्खनन

Sun May 30 , 2021
रॉयल्टी जमा नहीं होने से रेत खदान के पोर्टल बंद भोपाल। प्रदेश में नर्मदा (Narmada) सहित अन्य नदियों से रेत निकलने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। खनिज निगम ने पोर्टल (Portal) को बंद कर दिया है। इसके बावजूद भी नर्मदा नदी अन्य नदियों में मशीनों से अवैध खनन किया जा रहा है। खनिज निगम से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved