img-fluid

MP: शादी में नाबालिग स्टेज से दुल्हन के गहनों से भरा बैग चुराकर भाग गया, CCTV से हुआ खुलासा

February 07, 2022

इंदौर। शहर में एक बार फिर शादी समारोह (wedding ceremony) में 25 लाख रुपये से अधिक की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी के दौरान एक बच्चा दुल्हन के जेवरात समेत नगदी (cash with jewelry) से भरा बैग चुरा कर ले गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना के समय परिवार स्टेज पर फोटो खिंचाने में बिजी था। परिवार को जब मौके पर बैग नहीं मिला तो सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसमें एक नाबालिग स्टेज पर चढ़कर दुल्हन के पास रखा बैग चुराकर भागते हुए दिखा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 


घटना इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र (Hiranagar police station area of Indore) के मदन महल गार्डन (Madan Mahal Garden) की है। रविवार रात तीन पुलिया क्षेत्र (culvert area) में रहने वाले ज्वेलर्स मुकेश सोनी के परिवार में शादी समारोह का आयोजन किया गया था। शादी के दौरान एक बच्चा और उसका साथी गार्डन के अंदर से एक बैग चुराकर ले गया। बैग में दुल्हन की ज्वेलरी सहित नकदी और मोबाइल फोन रखा था। बैग में 500 ग्राम से अधिक की गोल्ड ज्वेलरी ओर दो लाख से अधिक नकदी थी। 

फरियादी मुकेश सोनी (complainant mukesh soni) ने कहा कि हमारे घर में शादी थी। शादी में एक लड़का आकर बैग उठा ले गया है, जिसमें सोना मोबाइल और कैश था। वह करीब 25 लाख का माल ले गया। वहीं थाना प्रभारी सतीश पटेल (Police station in-charge Satish Patel) ने कहा कि मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बैग चोरी करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी का जल्द से जल्द पता लगाया जायगा। 

Share:

डी-कंपनी समेत अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद और 6 लोगों के खिलाफ केस

Mon Feb 7 , 2022
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency, NIA) ने सोमवार को अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम (Dwaood Ibrahim) एवं छोटा शकील (Chhota Shakeel) समेत दाऊद गैंग के 6 लोगों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (Unlawful Activities Prevention Act) की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया। NIA ने दावा किया है कि डी कंपनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved