विदिशा। विदिशा (Vidisha) में लव जिहाद (love jihad) का सनसनी खेज मामला सामने आया है, जहा विदिशा रेल्वे स्टेशन (Vidisha Railway Station) पर एक नाबालिग जोड़ा बैठा (underage couple sitting) हुआ था रेल्वे पुलिस की पूछताछ में चौकाने वाला मामला सामने आया कि दोनो नाबालिग है और दोनो शादी करने के लिए अपने रिश्तेदार के यहा जाने की फिराक में थे जीआरपी पुलिस ने चाइल्ड लाइन की मदद से मामले की तहकीकात की तो खुलासा हुआ कि लड़के की हरकते ठीक नहीं थी और उसकी मां ने लड़की के उपर दवाव बनाया था कि तुम मेरे बेटे से शादी कर लो तो यह सुधर जायेगा और हम लोग दोनो के धर्म परिवर्तन करा देगें। वाद में चाइल्ड लाइन ने दोनो को बाल कल्याण समिति विदिशा में पेश किया जहा से दोनो का परीक्षण कराने के वाद लड़के को भोपाल किशोर न्याय बोर्ड और लड़की को बाल कल्याण समिति भोपाल को सौंप दिया ।
विदिशा चाइल्ड लाइन की काउंसलर दीपा शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग में सामने आई कि 15 साल की लड़की और 16 साल के लड़के में एक साल से प्रेम संबंध हैं। दोनों भोपाल के एक ही मोहल्ले में रहते हैं। लड़का चोरी के आरोप में पकड़ा जा चुका है, उसे नशे की आदत भी है। वह आटो चलाता था। वहीं किशोरी की 4 बहने और एक भाई है। किशोरी भाई बहनो में चौथे नम्वर की है । बड़ी की शादी के वाद से माता पिता अलग रहने लगे थे। भाई पिता के साथ और तीन लड़की मां के साथ रहने लगी। पिता की चाय की दुकान थी और मां हास्पिटल में काम करती है। एक साल पहले नाबालिग किशोरी की लडके से पहली मुलाकात हुई थी । जिसके वाद वह अक्सर मिलने लगे थे। लड़की ने बताया कि लड़के की मां ने ही लड़की से कहा था कि जबसे मेरे लड़के के साथ तुम्हारा संबंध हुआ है तब से उसमें सुधार हो गया है। वह चोरी और गांजे की लत से दूर हो रहा है। उससे शादी कर लो वह सुधर जायेगा ।
नाबालिग निकली गर्भवती
चाइल्ड लाइन की काउंसलर दीपा शर्मा कि माने तो लडकी की मां अस्पताल में काम करती थी और अक्सर नाइट डूयूटी रहती थी इस दौरान लडका कई वार लडकी के घर जाकर रूकता था जवकि उसकी बडी बहन और छोटी बहन भी रहती थी, लेकिन इन दोनो को कोई इतराज नहीं था इस कारण दोनो की प्रेम प्रसंग जमकर उछाल मार रहा था दोनो ने इसी दौरान साथ जीने और मरने की कसमे खा ली अपने घर से निकलकर धर्म की मर्यादा को तोडते हुए शादी का फैसला कर लिया ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved