गंजबासौदा। 12 वर्षीय कक्षा 7 में पढऩे वाली नाबालिग के पेट में 1 महीने से दर्द था। परिजनों ने उपचार कराया, लेकिन दर्द ठीक नहीं हो रहा था। यह बात नाबालिग के पिता ने दोस्त घनश्याम अग्रवाल को बताई तो उसने कहा कि हो सकता है बेटी पर ऊपरी साया हो सकता है। उसे मेरे घर ले आना। झाड़-फूंक कर उसे ठीक कर देंगे। वह अपनी पत्नी और बेटी को लेकर उसके घर पहुंच गया। घनश्याम ने बेटी को देखा तो अंदर कमरे में ले गया। हाथ में नमक और राई लेकर लड़की के शरीर के ऊपर से सात बार उतारा किया। बोला इसे तत्काल
बेतवा नदी में डालो। इसे डालने के बाद पलट कर पीछे मत देखना। वह सामग्री लेकर नदी चला गया। पत्नी और बच्ची को वहीं छोड़ गया। उसके जाते ही घनश्याम ने बच्ची की मां से कहा- तुम दूसरे कमरे में बैठ जाओ। थोड़ी तांत्रिक क्रिया करना है। मां के जाते ही उसने तांत्रिक क्रिया के नाम पर उससे छेडख़ानी करना शुरू कर दिया। बेटी के विरोध करने के बाद वह बच्ची को लेकर उसकी मां के पास जाकर बैठ गया । पिता के आने के बाद बेटी ने सारा वाक्या बताया। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कुंवर सिंह मुकाती ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद एसआई पूजा सिंह को नाबालिग छात्रा द्वारा दिए कथन के आधार पर आरोपी घनश्याम अग्रवाल के खिलाफ छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
वाल्मीकि समाज द्वारा महर्षि वाल्मिकी जयंती बड़े ही उत्साह से मनाई गई है। वाल्मिकी समाज द्वारा एक विशाल चल समारोह निकाला गया। जो शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ समापन स्थल पहुंचा। त्योंदा रोड स्थित वाल्मिकी मंदिर से चल समारोह प्रारंभ हुआ जो मुख्य मार्गों से होता हुआ रेलवे स्टेशन पहुंचा। जहां से सुभाष चौक, नेहरू चौक एवं जयस्तंभ चौक से होता हुआ कार्यक्रम स्थल पहुंचा। जहां पर विधिवत कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में वाल्मिकी समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। महर्षि वाल्मिकी जयंती के उपलक्ष्य में वाल्मिकी समाज द्वारा निकाले गए इस चल समारोह का जगह-जगह स्वागत सत्कार किया गया। चल समारोह में युवा एवं छोटे-छोटे बच्चें डीजे की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे। वहीं समाज की माता बहिनों द्वारा भी धार्मिक भजनों की प्रस्तुतियां दी गईं।
जनप्रतिनिधियों ने किया जगह-जगह स्वागत
चल समारोह में महर्षि वाल्मिकी के साथ माता जानकी एवं महर्षि बाल्मीकि जी की झांकी सजाई गई थी। जिसका मुख्य मार्गों पर सामाजिक संगठनों द्वारा पूजन अर्चन एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। चल समारोह में भगवान श्रीराम के सुपुत्र लवकुश घोड़ों पर सवार होकर आगे चल रहे थे। वहीं विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा जयस्तंभ चौक पर महर्षि वाल्मिकी की जयंती पर चल समारोह में समाज के लोगों पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक लीना जैन, नपाध्यक्ष शशि अनिल यादव, जनपद अध्यक्ष नीतू रघुवंशी, पूर्व विधायक निशंक कुमार जैन, नपा उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर, देवेन्द्र रघुवंशी दिप्पू सहित नगर के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी चल समारोह में महर्षि बाल्मीकि जी की पूजन अर्चन की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved