- तलैया पुलिस ने 36 घंटे में बदमाश को दबोचा
भोपाल। सुल्तानिया अस्पताल (Sultania Hospital) से नाबालिग किशोरी को अगवा झुग्गी में बंधक बनाकर बलात्कार करने वाले आरोपी को तलैया पुलिस (Talaiya Police) ने 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश को पुलिस (Police) जल्द न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी में है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
टीआई डीपी सिंह (TI DP Singh) के अनुसार 16 वर्षीय पीडि़ता शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की निवासी है। आरोपी रुम्मान खान भी उसी के मोहल्ले में रहने वाला है और दोनों के बीच पुराना परिचय है। बीती 26 अगस्त को फरियादिया सुल्तानीया अस्पताल (Sultania Hospital) में बड़ी बहन के साथ उनका चेकअप कराने आई थी। आरोपी रुम्मान भी पीछा करते हुए पहुंच गया। बदमाश ने वहीं मौका पाकर पीडि़ता को बहला फुसलाकर साथ चलने के लिए राजी कर लिया। इसके बाद आरोपी लड़की को गांधी नगर स्थित एक झुग्गी में लेकर पहुंचा। वहां उसने फरियादिया को डरा धमकाकर उसके साथ संबंध बनाए। विरोध करने पर आरोपी ने जल्द शादी करने का झांसा देकर लड़की को चुप करा दिया। लड़की को रुम्मान के साथ जाते हुए उसके छोटे भाई ने देख लिया था। जिसकी जानकारी उसने परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने तलैया थाने में पीडि़ता को बहला फुसलाकर अगवा करने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की। बीती रात रुम्मान को सेंट्रल लायब्रेरी के पास से घूमते हुए दबोच लिया गया। उसकी निशानदेही पर पीडि़ता को दस्तयाब किया। किशोरी का मेडिकल कराने पर बलात्कार कर खुलासा हुआ और केस में रेप की धाराओं को बढ़ा दिया गया।