img-fluid

नाबालिग हिंदू लड़की को जबरन कबूल करवाया इस्‍लाम, फिर रचा दी शादी; जानें पूरा मामला

November 21, 2024

कराची । पाकिस्तान के सिंध प्रांत(Sindh Province of Pakistan) में 10 वर्षीय एक हिंदू लड़की को अगवा (abducted hindu girl)करके जबरन उसकी शादी एक मुस्लिम व्यक्ति(marry a muslim man) से कराने का मामला सामने आया है। हालांकि, अधिकारियों ने उसे बचा लिया है। सिंध प्रांत के ग्रामीण क्षेत्रों में हिंदू समुदाय के लिए नाबालिग और किशोर हिंदू लड़कियों का अपहरण, जबरन धर्मांतरण और विवाह एक बड़ी समस्या बनी हुई है।


पाकिस्तान दरावर इत्तेहाद (अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए गठित एक गैर सरकारी संगठन) के अध्यक्ष शिवा काछी के अनुसार एक अन्य मामले में संघर में एक 15 वर्षीय हिंदू लड़की की 50 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति से जबरन शादी करा दी गई, जिसे अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है।

शिवा ने बुधवार को बताया कि कुछ भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाते हैं और जब पीड़ित के माता-पिता/वकील मामला अदालत में ले जाते हैं तो उन्हें अदालत में पेश कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि 10 वर्षीय लड़की को पिछले सप्ताह मीरपुरखास के कोट गुलाम मुहम्मद गांव में उसके घर के बाहर से अगवा कर लिया गया और उसे सरहंदी एयर समारो मदरसा ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि लड़की को इस्लाम स्वीकार करने के लिए मजबूर किया गया और फिर उसकी शादी शाहिद तालपुर से कर दी गई, लेकिन जब इस मुद्दे को क्षेत्र के अधिकारियों के समक्ष उठाया गया तो एसएसपी पुलिस अनवर अली तालपुर ने हस्तक्षेप किया और लड़की को बरामद कर उसके घर वापस भेज दिया गया।

Share:

  • राजस्थान : सरिस्का, रणथंभौर और मुकुंदरा में बाघों की सुरक्षा पर उठे सवाल, लगाए गए करोड़ों के CCTV हुए खराब

    Thu Nov 21 , 2024
    अलवर । राजस्थान (Rajasthan) में बाघों (Tigers) की सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. सरिस्का (Sariska), रणथंभौर (Ranthambore), मुकुंदरा (Mukundra) समेत कई जगहों पर बाघों की निगरानी के लिए लगाए गए महंगे कैमरे (Camera) खराब हो चुके हैं. ज्यादातर जगहों पर बैटरियां खराब हो गई हैं, जबकि कुछ जगह कैमरे पूरी तरह बंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved