इंदौर। इंदौर झोन के अंतर्गत आने वाले झाबुआ (Jhabua) में पुलिस (Police) ने कल रात एक ऐसे दो नाबालिक को पकड़ा है जो बड़ी मात्रा में जाली नोट (fake note) छाप कर हाट बाजारों में चलाने वाले थे। लेकिन इसके पहले ही पुलिस (Police) ने उन्हें दबोच लिया। पकड़ाए गिरोह के तार इंदौर से जुडऩा बताया जा रहे है।
आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि पुलिस को खबर मिली थी कि झाबुआ में जाली नोट (fake note) छापने का काम किया जा रहा है। इस पर उन्होंने थाना प्रभारी सुरेन्द्रसिंह गाडरिया को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पुलिस (Police) ने एक ठीकाने पर छापामार और वहां से एक कम्प्युटर, कलर पिंटर व स्केनर मशीन के अलावा 500-500 के 82 नोट बरामद किए है। आईजी ने बताया कि पकड़ाए दोनों आरोपी 16 से 17 साल के उम्र के है और उन्होंने ने ये जाली नोट छापने के गुर इंटरनेट पर सिखा था। पुलिस ने इनकी निशान देही पर कालीदेवी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बाग नेर के एक मकान पर भी छापामारा वहीं से जाली नोट के साथ ही कुछ कोरे काजग भी मिले है। पुछताछ में बाल अभिचारियों ने बताया कि इनकी योजना बाजारों में नोट चलाने की थी। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व इंदौर के किशनगंज क्षेत्र में भी जाली नोट छापने का कारोबार पकड़ाया था और जब पुलिस ने जाली नोट छापने वाले गिरोह से 5 लाख रुपए के नकली नोट जप्त किए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved