भोपाल। अवधपुरी पुलिस ने बैंक मैनेजर की पल्सर बाइक चोरी करने वाले एक नाबालिग को पकड़ा है। उसके पास से चोरी की बाइक बरामद कर ली गई है। कुछ दिन पहले भी नाबालिग स्कूटर चोरी के आरोप में पकड़ाया था। पुलिस के मुताबिक रीगल पैराडाइज अवधपुरी में रहने वाले आनंद भागज़्व (32) एमपी नगर स्थित एक निजी बैंक में मैनेजर हैं। गत 24 अक्टूबर को वह परिवार समेत दुर्गापूजन के लिए अपने गृहनगर गुना चले गए थे। इस दौरान उनकी पल्सर बाइक बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी थी। बुधवार को वापस लौटे तो बाइक नहीं मिली। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फ ुटेज निकाले तो एक बालक उक्त बाइक चोरी करके ले जाते हुए दिखाई पड़ा। उसका हुलिया स्कूटी चोरी में पिछले दिनों पकड़े गए लड़के से मिल रहा था। पुलिस लड़के के पास पहुंची तो चोरी की बाइक बरामद हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved