img-fluid

नाबालिग बच्चे को न‍िर्वस्‍त्र कर नचाया, जूते मारे और कहलवाया ‘मैं चोर हूं’

September 14, 2024

कोटा: कोचिंग सिटी कोटा से शर्मसार करने देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां कुछ युवकों ने महज 12 साल के बच्चे को न‍िर्वस्‍त्र कर उसे नचाया. नाचने के दौरान जूते मारे और कहलवाया कि ‘मैं चोर हूं’. युवकों ने बाकायदा इसका वीडियो भी बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो पुलिस के सामने आने के बाद वह सन्न रह गई. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार मानवता को शर्मसार कर देने वाला यह वीडियो कोचिंग सिटी कोटा के आरके पुरम थाना इलाके का बताया जा रहा है. यह घटना गणेश उत्सव मेले के दौरान आधी रात को हुई थी. वहां के जीएडी सर्किल कुछ युवक 12 साल के बच्चे को न‍िर्वस्‍त्र करके उससे जबरन डांस करवा रहे हैं. इसके साथ ही बीच-बीच में जूते से उसकी पिटाई भी कर रहे हैं. युवक उसे मारपीट कर उससे बार-बार ‘मैं चोर हूं’ यह कहलवाकर किसी जुर्म को कबूल करवाते नजर आ रहे हैं.


बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने नाबालिग को तार चुराते हुए पकड़ लिया था. उसके बाद वहां मौजूद युवकों ने उसे न‍िर्वस्‍त्र कर दिया. फिर खुद ही जज बन गए और उसे सजा देने लगे. युवक देर रात तक नाबालिग को नचाते रहे. वीडियो वायरल होने के बाद सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की के लिए टीम गठित की. पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी मेले में डीजे, झूले और टेंट व्यवस्थाओं से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. आरोपियों में बिट्टू गुर्जर, ययाति उपाध्याय, आशीष उपाध्याय, गौरव सैनी, संदीप सिंह और सुमित सेन शामिल है. सभी आरोपी कोटा शहर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट और एससी एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

Share:

जम्मू-कश्मीर चुनाव: 'नफरत की दुकान पर मोहब्बत का बोर्ड...' डोडा रैली में PM मोदी का राहुल पर अटैक

Sat Sep 14 , 2024
डोडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में डोडा में रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक-एक कर विपक्ष पर वार किए. उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि नफरत की दुकान में मोहब्बत का बोर्ड लगाकर वह बैठे हुए हैं. पीएम मोदी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved