• img-fluid

    नाबालिग और महिला के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर कर दी मारपीट

  • February 18, 2022

    राजगढ़। जिले के दो थाना क्षेत्रों (two police station areas of the district) में एक महिला और एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ (Molestation) के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज (Case registered against the accused) कर तलाश शुरु की।



    खिलचीपुर थाना प्रभारी प्रदीप गोलिया (Khilchipur police station in-charge Pradeep Golia) के अनुसार ग्राम पाटड़ीखेड़ा निवासी 14 वर्षीय किशोरी नेे बताया कि ग्राम भूतियापुरा में बहन के घर आई थी, जहां गुरुवार देर शाम दयाराम पुत्र नारायण तंवर निवासी किशनपुरिया ने घर में घुसकर बुरी नीयत से हाथ पकड़कर छेड़खानी की और विरोध करने पर मारपीट करते हुए मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 354, 323, 454, 7/8 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।


    वहीं, सारंगपुर थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय के अनुसार ग्राम कमलसराय निवासी 27 वर्षीय महिला ने बताया कि बीते रोज गांव का रोडूमल पारदी जबरन घर में घुस गया और बुरी नीयत से हाथ पकड़कर शारीरिक संबंध बनाने की जिद्द करने लगा। विरोध करने पर अश्लील गालियां देते हुए मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 354, 454, 294 के तहत प्रकरण दर्ज किया।

    Share:

    नए लो पर Paytm Stock, इन्वेस्टर्स ने गंवाए 47 हजार करोड़ रुपये

    Fri Feb 18 , 2022
    डेस्क: यूक्रेन संकट और ब्याज दर बढ़ने के खतरे के बीच पेटीएम के इन्वेस्टर्स का बुरा हाल बना हुआ है. बाजार इस सप्ताह की शुरुआत से ही प्रेशर में है. इस बीच पेटीएम की पैरेंट कंपनी One 97 Communications के स्टॉक का भाव गिरता ही जा रहा है. शुक्रवार के कारोबार में यह स्टॉक 52 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved