img-fluid

हाई कोर्ट जज के लिए मंत्रालय ने 7 वकीलों के नाम सुप्रीम कोर्ट भेजे

February 18, 2021

  • एक साल से अटके हुए थे नाम, तीन वकीलों की रिपोर्ट नकारात्मक

भोपाल। केंद्रीय कानून व विधि मंत्रालय ने जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर के सात वकीलों के नाम हाई कोर्ट जज के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को रेफर कर दिए हैं। पिछले एक साल से यह नाम अटके थे। इधर,मप्र हाई कोर्ट से जजेस के रिटायरमेंट, ट्रांसफर और निधन के कारण संंख्ता लगातार घटती जा रही थी। उस अनुपात में नए जजेस प्रिंसिपल बेंच और दोनों खंडपीठ को नहीं मिल पा रहे थे। खास बात यह है कि इन सात में से तीन वकीलों की रिपोर्ट नकारात्मक मिली है। एक वकील के सांसद प्रतिनिधि होने, राजनीतिक दल से जुड़ा होने की जानकारी मिली। दूसरे वकील की आय पैरामीटर में फिट नहीं बैठ पाई। तीसरे वकील की तो वकालत पर ही सवाल खड़े किए गए। हालांकि नकारात्मक रिपोर्ट को नजरअंदाज करने का अधिकार कॉलेजियम को रहता है। सातों नाम क्लियर भी कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट नाम पहुंचने के बाद अब वहां के जस्टिस अभय मनोहर खानविलकर और जस्टिस हेमंत गुप्ता से नाम फाइनल करने से पहले उनकी टिप्पणी ली जाएगी। दोनों ही जज जबलपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं। जो नाम भेजे गए हैं उनके बारे में जजेस कितना जानते हैं यह भी टिप्पणी में शामिल रहेगा। सात में से पांच को जज के लिए वारंट जारी किया जा सकता है।

Share:

यात्री बसों के सुव्यवस्थित संचालन के लिए आज से विशेष चेकिंग अभियान

Thu Feb 18 , 2021
भोपाल। परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने यात्री बसों के प्रभावी और सुव्यवस्थित संचालन के लिये प्रदेशव्यापी अभियान चलाने के निर्देश अपर मुख्य सचिव परिवहन को दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया जाए। परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश-स्तर पर चलाये जाने वाले 7 दिवसीय अभियान में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved