img-fluid

मंत्रालय के अफसरों ने चुनाव आयोग को दिखाया ठेंगा

December 13, 2021

  • निष्पक्ष चुनाव कराने न तहसीलदार हटाए, न पुलिस अफसर और न पंचाय सचिव बदले गए
  • आज से शुरू हो गया है त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का नामांकन

भोपाल। प्रदेश में सबसे बड़े पंचायत चुनाव का ऐलान हो चुका है और आज से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने शासन को कुछ सिफारिशें की थी, मंत्रालय के अफसरों ने आयोग की सिफारिशों पर अमल करना भी जरूरी नहीं समझा। आयोग ने चुनाव की घोषणा के पहले 3 साल से जिलों में पदस्थ तहसीलदार, नायब तहससीलदार, एसडीएम, पुलिस अफसर एवं पंचायत सचिव एवं सहायक सचिवों को हटाने की सिफारिश की थी, लेकिन संबंधित विभागों ने आयोग की सिफारिश को गंभीरता से भी नहीं लिया।



आयोग ने चुनाव की घोषणा से पहले तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को हटाने की सिफारिश की थी। आयोग की सिफारिश पर अमल न करते हुए राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी ने राज्य निर्वाचन आयोग को इस आश्य का जवाब भेजा कि इससे प्रशासनिक व्यवस्था बिगड़ जाएगी। इसके बाद राजस्व विभाग ने न पटवारियों को हटाया और न ही तहसीलदारों को दूसरे जिलों में भेजा गया। हालांकि जिलों में कलेक्टरों ने तहसलीलदार एवं नायब तहसीलदारों की तहसील बदल दी हैं। इसी तरह पुलिस अफसरों के भी तबादले चुनाव आयोग की सिफारिश पर नहीं किए गए हैं। पुलिस अफसरों को हटाने का जिम्मा गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय को दे दिया था।

…तो बदलेंगे आधे से ज्यादा पंचायत सचिव
राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा के तत्काल बाद ग्राम पंचायतो में 3 साल या उससे अधिक समय से पदस्थ पंचायत सचिव एवं सहायक सचिवों को हटाने की सिफारिश की थी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने अभी तक चुनाव आयोग की इस सिफारिश पर एक भी पंचायत सचिव का तबादला नहीं किया गया है। जबकि आज से पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चुनाव आयोग ने स्पष्ट कहा था कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पंचायत सचिव एवं सहायक सचिवों का हटाना है। सूत्रों ने बताया कि पंचायत सचिव हटाने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने अभी तक कलेक्टरों को किसी तरह के दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं। वहीं अफसरों का तर्क है कि यदि चुनाव आयोग की अनुशंसा पर सचिव एवं सहायक सचिवों को हटाना पड़ा तो फिर 55 फीसदी से ज्यादा पंचायतें प्रभावित होंगी। क्योंकि ज्यादातर पंचायतों में सचिव एवं सहायक सचिव सालों से जमे हैं।

कोर्ट के फैसले के इंतजार में अफसर
मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर कोर्ट में याचिकाएं लगी हैं। जिन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होना है। अफसरों को उम्मीद हैं कि कोर्ट पंचायत चुनाव पर रोक लगा सकता है। यदि चुनाव पर रोक लगी तो फिर तबादलों का झंझट खत्म हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पंचायत चुनाव तीन चरणों में घोषित किए हैं। पहले चरण में 6 जनवरी दूसरे चरण में 28 जनवरी एवं तीसरे चरण में 16 फरवरी को मतदान होना है। पहले एवं दूसरे चरण के मतदान के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Share:

अब नक्शे पर नजर आएंगे शहरभर के दो लाख ड्रेनेज चेंबर

Mon Dec 13 , 2021
40 हजार चेंबरों पर नंबर डले… सफाई में मदद मिलेगी स्वच्छ भारत मिशन के तहत एनजीओ और निगम की टीमों द्वारा सभी वार्डों के ड्रेनेज चेंबरों पर नंबरिंग… इंदौर। शहरभर के 85 वार्डों में बने दो लाख ज्यादा ड्रेनेज चेंबरों (drainage chambers) पर नंबरिंग करने का कार्य स्वच्छ भारत मिशन (Clean India Mission) की टीम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved