• img-fluid

    चीन के साथ अग्रिम सैन्य तैनाती हटाने का काम अभी अधूरा : विदेश मंत्रालय

  • July 31, 2020

    नई दिल्ली । विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अग्रिम सैन्य टुकड़ियों को हटाने के काम में कुछ प्रगति हुई है लेकिन यह काम अभी पूरी तरह नहीं हो पाया है। इसके मद्देनजर दोनों देशों के सैन्य अधिकारी शीघ्र ही बैठक करेंगे ताकि आगे कदम उठाए जा सकें।

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि सीमा पर शांति और सामान्य स्थिति बनाए रखना भारत और चीन के द्विपक्षीय संबंधों की प्राथमिक जरूरत है। भारत की चीनी पक्ष से अपेक्षा है कि वह जल्द से जल्द अग्रिम तैनाती हटाने और तनानती की स्थिति को पूरी तरह से खत्म करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों के बीच 5 जुलाई को हुई बैठक में भी इसी बात पर सहमति बनी थी।

    उल्लेखनीय है कि चीन ने हाल ही में दावा किया था कि दोनों देशों के बीच सीमा का वर्तमान मसला लगभग सुलझ गया है और ज्यादातर चौकियों पर अग्रिम तैनाती हटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

    Share:

    कोरोना से 16 राज्यों में ठीक होने वालों की संख्या 64.44 प्रतिशत से अधिक

    Fri Jul 31 , 2020
    नई दिल्ली । देश में कोरोना से ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) में बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल में यह दर 7.58 फीसदी थी, जो जुलाई के अंत में बढ़कर 64.4 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने प्रेसवार्ता में इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि देश में 16 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved