img-fluid

रक्षा मंत्रालय की सफाई-देश के किसी भी क्षेत्र को चीन को नहीं सौंपा गया

February 12, 2021

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के चीन के साथ सीमा पर गतिरोध को लेकर किए गए दावे को रक्षा मंत्रालय ने बेबुनिया बताया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि भारत ने चीन के साथ हुए समझौते के परिणामस्वरूप किसी भी इलाके पर दावा नहीं छोड़ा है। और यह कहना कि पैंगोंग सो इलाके में भारतीय भूभाग फिंगर 4 तक है, सरासर गलत है।


बता दें कि राहुल गांधी ने रक्षा मंत्रा राजनाथ सिंह की ओर से संसद की दोनों सदनों में दिए बयान के बाद शुक्रवार को दावा किया कि पीएम मोदी ने भारत माता का एक टुकड़ा चीन को दे दिया है। इसके साथ-साथ उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री चीन के सामने झुक गए और उन्होंने सैनिकों की शहादत के साथ विश्वासघात किया है। जिस पर अब रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर राहुल गांधी के दावे को बेबुनियाद बताया है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यहां तक कि भारत की धारणा के मुताबिक वास्तविक नियंत्रण रेखा फिंगर आठ पर है, ना कि फिंगर चार पर। भारत चीन के साथ मौजूदा सहमति समेत फिंगर 8 तक गश्त करने के अपने अधिकार का निरंतर इस्तेमाल करता रहा है। भारत सरकार ने यह भी दावा किया कि पैंगोग सो के उत्तरी किनारे पर दोनों तरफ की स्थायी चौकियां टिकाऊ और बखूबी स्थापित है। रक्षा मंत्रायल ने साफ कर दिया है कि किसी भी क्षेत्र को चीन को नहीं सौंपा गया, बल्कि एलएसी का सम्मान किए जाने को लागू किया गया और एकतरफा तरीके से यथास्थिति में किसी भी बदलाव को रोका है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल रक्षा मंत्री ने संसद के दोनों सदनों में बयान दिया। कई ऐसी चीजें हैं, जिन्हें स्पष्ट करने की जरुरत है। पहली बात यह है कि इस गतिरोध के शुरुआत से ही भारत का यह रुख रहा है कि अप्रै , 2020 से पहले की यथास्थिति बहाल होनी चाहिए, लेकिन रक्षा मंत्री के बयान से स्पष्ट है कि हम फिंगर 4 से फिंगर 3 तक आ गए। राहुल गांधी ने दावा किया, सरकार अपने पुराने रुख को भूल गई। चीन के सामने नरेंद्र मोदी ने अपना सिर झुका दिया, मत्था टेक दिया। हमारी जमीन फिंगर 4 तक है। मोदी ने फिंगर 3 से फिंगर 4 की जमीन जो हिंदुस्तान की पवित्र जमीन थी, चीन को सौंप दी है। उन्होंने कहा, ”देपसांग के इलाके में चीन अंदर आया है। रक्षा मंत्री इस बारे में एक शब्द नहीं बोला। गोगरा और हॉट स्प्रिंग के बारे में एक शब्द नहीं बोला, जहां चीनी बैठे हुए हैं।

Share:

चमोली के रैणी गांव पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने खोली झील

Fri Feb 12 , 2021
देहरादून । उत्तराखंड के चमोली जिले के रैणी गांव के ऊपरी हिस्से में करीब 350 मीटर लंबी झील बन गई है। यहां रविवार को ग्लेशियर टूटने से आपदा आई थी। यह जानकारी वहां निरीक्षण करने पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने अपने आला अफसरों को दी है। राज्य के पुलिस उप महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून-व्यवस्था) नीलेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved