- मैट्रो प्रोजेक्ट: पिलर के उपर से चालिस किलो वजनी टुकड़ा गिरने से गई थी राजेश की जान
भोपाल। राजधानी में मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) में काम के दौरान हुए हादसे में मंत्रालय (Ministry) के कर्मचारी राजेश कुमार पाल (Rajesh Kumar Pal) की मौत के मामले की पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। टीआई सुधीर अरजरिया (TI Sudhir Arjaria) का कहना है कि जांच के बाद लापरवाही बरतने वालों की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार राजेश कुमार पाल (Rajesh Kumar Pal) हादसे के समय बाइक से घर जा रहे थे। इसी बीच सुभाष नगर फ ाटक (Subhash Nagar Gate) के पास पिलर के ऊपर से करीब चालिस किलो वजनी भारी चीज गिरी। इससे राजेश कुमार का सिर फ ट गया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। तब तक उनकी मौत हो गई। हादसा सोमवार रात करीब 7 बजे हुआ। राजेश कुमार पाल सेमराकलां में रहते थे। वह वल्लभ भवन (Vallabh Bhawan) में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। घटना के वक्त वह बाइक से मैदामील रोड (Maidamil Road) होते हुए जा रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें जेपी अस्पताल (JP Hospital) पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुभाष नगर फ ाटक से गुरुदेव गुप्ता चौराहे तक मेट्रो के पिलर खड़े हुए हैं। इसका काम अभी जारी है। इसके बावजूद मेट्रो प्रबंधन ने यहां से सुरक्षा के लिहाज से लगे सभी पॉइंट हटा दिए हैं। यही नहीं, ट्रैफि क भी चालू कर दिया है। मामले में टीआई सुधीर अरजरिया का कहना है कि साइट इंजीनियर से लेकर सुपर वाइजर तक सबसे पूछताछ की जाएगी। जिसके बाद में जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रावाई तय करेंगे। 96 घंटे पहले भी हुआ था हादसा
एमपी नगर से हबीबगंज के बीच निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज के एक पिलर का लोहे का स्ट्रक्चर बुधवार शाम गिर गया था। स्ट्रक्चर में कई टन सरिए थे। पिलर का सपोर्टर भी डैमेज हुआ है। गनीमत रही कि काम कर रहे मजदूर स्ट्रक्चर के आसपास नहीं थे। इधर, अफ सर अपनी नाकामी छिपाते नजर आए। उन्होंने लोहे की टीन से क्षतिग्रस्त हिस्सा कवर करवा दिया। फि लहाल, पिलर के लोहे के स्ट्रक्चर को मशीनों के जरिए सीधा करने की कोशिश की जा रही है।