भोपाल। प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी मैदान में उतर चुकी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को भी चुनाव में जुटने को कह दिया है। मंत्रियों से कहा है कि वे उन जिलों में ज्यादा दौरे करें, जहां उपचुनाव होना है। ऐसे में उपचुनाव लडऩे वाले कैबिनेट मंत्रियों को भी दूसरे चुनाव क्षेत्रों में दौरे करने का जिम्मा सौंपा है। शनिवार शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर दो दर्जन करीब मंत्रियों से वन-टू-वन चर्चा की थी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट मंंत्रियों को उपचुनाव क्षेत्र सौंप दिए हैं। खास बात यह है कि 14 मंत्रियों को भी खुद उपचुनाव लडऩा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सीटों पर वरिष्ठ मंत्री अपने दौरे तेज करें। साथ ही संगठन के साथ तालमेल बैठाकर बूथ स्तर तक जमावट करें। सीएम की बैठक में 10 मंत्री किसी न किसी कारणवश नहीं पहुंचे। इनमें से तीन मंत्री कोविड.19 पॉजिटिव हैं। हर मंत्री के साथ मुख्यमंत्री ने तीन से चार मिनट बात की। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रभार के जिलों को लेकर भी मुख्यमंत्री ने चर्चा कीए क्योंकि एक दिन पहले रातापानी के रेस्ट हाउस में एकांत में रहकर वे इस पर मशक्कत कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि तमाम मंत्री आत्मनिर्भर मप्र के चार बिंदूओं पर काम शुरू करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved