भोपाल। शिवराज सरकार का पचमढ़ी में दूसरे दिन भी प्रदेश के विकास को लेकर मंथन जारी है। आज के मंथन में मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से उनके विभागों द्वारा किए गए नवाचार की जानकारी ली। साथ ही पूछा कि साल के शुरूआत में विभागवार समीक्षा की गई थी। जिसमें सभी विभागों को अपना-अपना रोडमैप बनाने और नवाचार करने को कहा था। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से अभी तक किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पूछा। साथ ही कहा कि अब मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में ज्यादा समय दें। जिलों में राशन दुकान, छात्रावास, मंडी, उपार्जन केंद्र, कन्या विवाह आयोजनों में हिस्सेदारी लें। सरकार प्रदेश के विकास को लेकर अगले देा साल का रोडमैप बना रही है। यह दो दिवसीय बैठक अगले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखी जा रही है। बैठक देर शाम तक चलेगी। इसके बाद ज्यादातर मंत्री पचमढ़ी से रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री का आज रात को भोपाल आने का कार्यक्रम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved