भोपाल। राज्य सरकार ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसके तहत 15 अगस्त पर सीमिय व्यक्तियों की उपस्थिति में समारोह आयोजित किया जाए। भोपाल में मुख्यमंत्री के साथ सारे मंत्री मौजूद रहेंगे। जिलों में वर्चुअल तरीके से मुख्यमंत्री के भाषण का प्रसारण होगा। कलेक्टर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ झंडा रोहण करेंगे। बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा। शेष निर्णय बाद में होंगे। प्रदेश में अभी स्कूलों में शिक्षण कार्य शुरू नहीं हुए हैं। इसलिए स्कूल प्रबंधन ही स्कूल में झंडावंदन करेगा। स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved