इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ 101 अतिविशिष्टों का कल दोपहर लंच हुआ, जिसका टेबलवार खुलासा अग्निबाण ने किया था। पहले इंदौर से सिर्फ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ताई और सांसद शंकर लालवानी का ही नाम था। मगर ऐन वक्त पर सुबह भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी शामिल हुआ, जिसके लिए भोपाल के एक आला अफसर ने विशेष प्रयास किए।
वहीं दूसरी तरफ महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित इंदौर के ही मंत्री तुलसीराम सिलावट, उषा ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को भी विशिष्ट लंच में प्रवेश तमाम प्रयासों के बावजूद नहीं मिल सका। 17 टेबलों पर यह विशिष्ट लंच हुआ, जिसमें मालवीय, गुजराती सहित अन्य व्यंजन बनाए गए। विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के लिए नॉनवेज भी परोसा गया। लंच के दौरान इतनी सख्ती की गई कि एक भी फोटो कोई नहीं ले सका। यहां तक कि वेटरों के भी मोबाइल जमा करवा लिए थे। मोदी जी ने बाजरे के खिचड़े, कड़ी, बेसनगट्टे की सब्जी के साथ मालवीय दाल-बाटी का भी
लुत्फ लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved