• img-fluid

    MP में मंत्रियों को 15 अगस्त से पहले मिल सकते हैं प्रभार के जिले, अमित शाह और मोहन यादव की हो चुकी है मुलाकात

  • July 20, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश में मोहन सरकार (Mohan Government) के गठन के बाद से अब तक मंत्रियों को उनके प्रभार के जिले (Districts of Charge) नहीं सौंपे गए हैं. लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हैं कि जल्द ही मंत्रियों को उनके प्रभार के जिले मिलने वाले हैं. सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की थी. जिसके बाद से इन अटकलों को और बल मिलता नजर आ रहा है. इसके अलावा मंत्री रामनिवास रावत को उनका विभाग भी जल्द मिल सकता है.

    दरअसल, सरकार और मोहन कैबिनेट के गठन के बाद सरकार अपने कार्यकाल के 6 महीने भी पूरे कर चुकी हैं. लेकिन अब तक मंत्रियों को उनके प्रभार के जिले नहीं सौंपे गए हैं. लेकिन अब माना जा रहा है कि कुछ दिनों में ही मंत्रियों को उनके प्रभार के जिले सौंप दिए जाएंगे. माना जा रहा है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह पर प्रभारी मंत्री ही अपने प्रभार के जिलों में ध्वजारोहण कर सकते हैं. ऐसे में जल्द ही मंत्रियों को उनके जिलों का बंटवारा हो जाएगा.


    माना जा रहा है कि सीएम मोहन यादव ने हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच प्रभार के जिलों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई है. दरअसल, प्रभार के जिलों में मंत्रियों की सीनियरटी का भी ध्यान रखा जाएगा. इसके अलावा क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों पर भी पूरी नजर रखी जाएगी. वहीं आसपास के मंत्रियों को ही उनके प्रभार के जिले सौंपे जा सकते हैं. ताकि मंत्री ज्यादा से ज्यादा अपने प्रभार के जिलों का दौरा हर महीने में कर सकेंगे.

    जिलों के प्रभारी मंत्री के पास बड़ी जिम्मेदारियां होती हैं. प्रभारी मंत्री एक तरह से जिले में मुख्यमंत्री का अधिकार रखता है, जहां कलेक्टर उनके सचिव के तौर पर काम करते हैं. इसके अलावा जिलों के सभी मुद्दों पर प्रभारी मंत्रियों की राय ली जाती है. जिले की संघठनात्मक बैठकों की अध्यक्षता भी जिले के प्रभारी मंत्री ही करते हैं. प्रशासनिक पावर भी प्रभारी मंत्रियों के पास होती है. कलेक्टर और एसपी को जिले की जरूरी रिपोर्ट प्रभारी मंत्री को सौंपनी होती है, फिर यही रिपोर्ट मंत्री मुख्यमंत्री के पास भेजते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद यही एक बड़ा काम बचा हुआ है. जिसे जल्द पूरा किया जा सकता है.

    सीनियर नेता रामनिवास रावत को मंत्री बने हुए 9 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें विभाग नहीं मिला है. माना जा रहा है कि मंत्रियों को प्रभार के जिले सौंपे जाने के साथ-साथ रामनिवास रावत को उनका विभाग भी सौंपा जा सकता है. रामनिवास रावत 6 बार कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें मोहन सरकार में मंत्री बनाया गया है. लेकिन वह उनका विभाग अब तक तय नहीं हुआ है. रावत विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं और उनकी सीट पर जल्द ही उपचुनाव होगा. जहां रावत बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव लड़ सकते हैं.

    Share:

    बिहार में भी उठने लगी कांवड़िया पथों की दुकानों पर मालिक और उसके कर्मचारियों के नाम लिखने की मांग

    Sat Jul 20 , 2024
    पटना । बिहार में भी (In Bihar also) सभी कांवड़िया पथों की दुकानों पर (On the Shops on Kanwadiya Paths) मालिक और उसके कर्मचारियों के नाम लिखने (To write the names of the Owner and his Employees) की मांग उठने लगी है (Demand started Rising) । इस मांग के उठने के साथ ही राष्ट्रीय जनता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved