• img-fluid

    इंदौर सहित 30 जिलों में मंत्री, तो 21 में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण

  • August 13, 2022

    • प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा 15 अगस्त को इंदौर के आयोजन में रहेंगे शामिल, स्टेडियम में सुबह फुल ड्रैस में किया अंतिम पूर्वाभ्यास भी, कलेक्टर – एसीपी भी हुए शामिल

    इंदौर। 15 अगस्त के मुख्य समारोह की तैयारी चल रही है। आज फायनल रिहर्सल की गई। हालांकि लगातार बारिश के चलते समारोह में भी खलल हो सकता है। उसके भी प्रबंध किए गए हैं। शासन ने कल सभी 51 जिलों में ध्वजारोहण की सूची भी जारी कर दी है। इंदौर सहित 30 जिलों में मंत्री तो 21 जिलों में कलेक्टरों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

    पूरा शहर इस बार तिरंगा अभियान में भी जुटा है। इंदौर के हर घर में तिरंगा लगाया जा रहा है। कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी तिंरगा यात्रा में शामिल होने इन्दौर आए। वहीं 15 अगस्त के मुख्य समारोह की तैयारी भी प्रशासन द्वारा की जा रही है। आज फूल ड्रेस रिहर्सल की गई। इसमें कलेक्टर मनीषसिंह, एसीपी मनीष कपूरिया भी शामिल हुए। वहीं शासन ने सभी जिलों में होने वाले ध्वजारोहण के संबंध में भी आदेश जारी किए।


    मुख्यमंत्री भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे और इन्दौर में प्रभारी और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शामिल होंगे। जबलपुर में गोपाल भार्गव, ग्वालियर में तुलसीराम सिलावट, उज्जैन में जगदीश देवड़ा, देवास में श्रीमती यशोधराराजे सिंधिया, खंडवा में उषा ठाकुर सहित लगभग 30 मंत्रियों को जिम्मा सौंपा है। 21 जिलों में कलेक्टरों द्वारा ध्वजारोहण करने के साथ मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया जाएगा। सभी प्रमुख सरकारी इमारतों पर रोशनी भी की गई है और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिजनों को भी ससम्मान आयोजन स्थल पर बुलाया गया है। इंदौर जिले में धूमधाम से 15 ्गस्त की तैयारी तो चल ही रही हैं, वहीं कल मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जोरदार तिरंगा यात्रा भी निकाली गई।

    Share:

    ड्रैगन का जोश पड़ा उसी पर भारी, सैन्य अभ्यास से मिला अमेरिका को जासूसी का मौका

    Sat Aug 13 , 2022
    वाशिंगटन: ताइवान के आसपास चीन ने बड़े सैन्य अभ्यास से अमेरिका को एक चेतावनी देनी चाही लेकिन उसका ये दांव अब लगता है कि उसके लिए ही भारी पड़ने वाला है. इसे अमेरिका और उसके सहयोगियों ने खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के लिए एक मौके के तौर पर देखा और कई उपयोगी जानकारी जुटाने में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved