भोपाल। मप्र में शिवराज मंत्रिमंडल के 28 मंत्रियों को शपथ लिए आज आठवां दिन है। अधिकांश मंत्री भोपाल में विभाग मिलने के इंतजार में डेरा डाले हुए हैं। पिछले 4 दिन से विभाग वितरण का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। उम्मीद की जा रही है कि आज शाम 5 बजे होने वाली कैबिनेट की बैठक के पहले विभागों का वितरण कर दिया जाएगा।
विभागों को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान के बीच सहमति नहीं बन पाने के कारण लगातार विलंब हो रहा है। कांग्रेस के नेता तो चुटकी ले ही रहे हैं। भाजपा के नेता भी अब इस पर मुखर होने लगे हैं। तय है कि भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व सिंधिया के साथ दिखाई दे रहा है। बताया जाता है कि कमलनाथ मंत्रिमंडल में सिंधिया के छह समर्थक मंत्री थे। इनके पास कुल सात विभाग थे। इनमें राजस्व, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य, श्रम और महिला बाल विकास शामिल था। बताया जाता है कि सिंधिया इन विभागों के अलावा एक दर्जन और महत्वपूर्ण विभाग अपने समर्थकों को देने के लिए अड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आशंका है कि महत्वपूर्ण विभाग सिंधिया समर्थकों को देने से भाजपा के मंत्रियों में असंतोष पनप सकता है। यही कारण है कि शिवराज सिंह चौहान इस मामले में फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं।
तीन बार बड़ा केबिनेट का समय
मंत्रियों को विभाग वितरण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केबिनेट बैठक का समय तीन बार बदल चुके हैं। पहले मंगलवार को केबिनेट की बैठक होनी थी। लेकिन विभागों पर सहमति न बन पाने के कारण केबिनेट की बैठक गुरुवार सुबह 10.30 बजे तय की गई, लेकिन अब यह बैठक आज शाम 5 बजे होगी। यदि विभाग वितरण पर सहमति नहीं बनी तो फिर से केबिनेट की बैठक स्थगित की जा सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved