भोपाल। प्रदेश में सियासी गहमागहमी का दौर फिर शुरू हो गया है। दो दिन पहले भाजपा कोर कमेटी की बैठक से पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच सियासी खींचतान सामने आई है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मंत्रियो को अचानक रात्रि भोज पर बुलाकर उनका मन टटोलने की कोशिश की और जनता के बीच जाने को कहा है। मुख्यमंत्री द्वारा मंत्रियों के साथ रात्रि भोज पर की गई मुलाकात को पार्टी की अंदरूनी खींचतान और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जोड़कर देखा जा रहा है।
प्रदेश में पिछले तीन दिन के भीतर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अलग-अलग समय में केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अलग-अलग समय में मुलाकात की है। साथ ही संगठन के नेताओं ने भी मुख्यमंत्री से चर्चा की है। खास बात यह है कि ये सभी मुलाकातें कमराबंद हुई हैं। जिनकों लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर गर्माया हुआ है।
इसी बीच मुख्यमंत्री ने मंत्रियों का मन भांपने के लिए अपने निवास पर रात्रि भोज पर चर्चा की। जिसमें मंत्रियों के क्षेत्र में दौरे, कार्यकर्ताओं को तवज्जो देने से लेकर काम में पारदर्शिता बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को साफ कहा है कि वे प्रभार वाले जिलों में समय दें। पार्टी के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग नेता एवं कार्यकर्ताओं से मेलजोल बढ़ाएं। खराब छवि के लोगों से दूर रहें। देर रात तक चले रात्रि भोज के बाद मुख्यमंत्री निवास से बाहर निकले ज्यादातर मंत्रियों ने कहा कि यह सामान्य शिष्टाचार कार्यक्रम था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved