भोपाल। रेत के अवैध उत्खनन के लिए बदनाम भिंड जिल में प्रशासन ने माफिया के नकेल कसना शुरू कर दिया है। प्रशासन की कार्रवाई पर राज्यमंत्री और जिले की मेहगांव से विधायक ओपीएस भदौरिया ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन माफिया के इशारे पर टारगेट कार्रवाई कर रहा है। जबकि हाल ही में जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ही माफिया पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। भदौरिया ने कहा कि पूरे जिले में रेत का कारोबार चल रहा है। मेरे क्षेत्र में अब तक अवैध रेत उत्खनन का एक भी मामला सामने नहीं आया। महाशिवरात्रि पर धारा 144 लगी थी। जिलेभर में वाहनों की आवाजाही पर रोक थी।
प्रशासन ने घर पर खड़े वाहनों पर कार्रवाईकी। ये कार्रवाई माफियाओं के इशारे पर प्रशासन कर रहा है। माफिया प्रशासन को गुमराह कर रहा है जिसे मैंने अपने क्षेत्र में अवैध उत्खनन नहीं करने दिया। यहां बता दें कि भिंड जिले से सरकार में दो मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया और ओपीएस भदौरिया हैं। जबकि प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत हैं। राजपूत और ओपीएस भदौरिया सिंधिया खेमे से हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved