इन्दौर। कल शाम यूरेशिया और ग्लोबल गार्डन का निरीक्षण करने के लिए सभी झोन अध्यक्षों के साथ-साथ पार्षदों और निगम अफसरों को बुलवाया गया था, ताकि वे उसी मान से अपने-अपने क्षेत्रों में नए उद्यान बना सके। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस दौरान पार्षदों को सलाह दी कि वे सुबह से अपने क्षेत्रों में मोर्चा संभालें और तीन से चार घंटे सतत निरीक्षण करें, जिससे उनका नाम भी होगा और क्षेत्र का विकास कार्य भी होगा।
नगर निगम ने यूरेशिया और ग्लोबल गार्डन को न केवल बेहतर ढंग सजाया-संवारा, बल्कि वहां बच्चों के लिए खेल उपकरण से लेकर तमाम प्रजातियों के साथ-साथ औषधीय पौधे भी लगाए थे। दोनों उद्यानों की प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आए कई मेहमानों ने खासी तारीफ की थी। कल शाम को शहर के सभी झोन अध्यक्षों और पार्षदों को दोनों गार्डनों का निरीक्षण करने के लिए बुलवया गया था। इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, उद्यान समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर और कई अन्य नेता और अधिकारी मौजूद थे। सबसे पहले ग्लोबल गार्डन का निरीक्षण करने के साथ-साथ यूरेशिया गार्डन का निरीक्षण किया गया और महापौर भार्गव ने सभी पार्षदों से कहा कि वे सभी अपने अपने क्षेत्रों में ऐसे स्थान देखें, जहां इस प्रकार के उद्यान बनाए जा सकते हैं। वहां भोज का आयोजन भी किया गया था। इस दौरान कई पार्षदों ने संयुक्त रूप से नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से बातचीत की तो उन्होंने पार्षदों को सलाद दी कि वे सुबह 6-7 बजे से अपने-अपने क्षेत्रों में तीन से चार घंटे तक न केवल भ्रमण करें, बल्कि सारी स्थितियां देखें और लोगो को संपर्क में रहे। उनकी परेशानियों को समझे और दूर कराए। इससे न केवल उनका नाम होगा, बल्कि वार्ड के काम भी होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved