खंडवा (Khandva)। लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahan Yojna) के एक कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh Chouhan) खंडवा पहुंचे थे, जहां एक कार्यक्रम में वन मंत्री विजय शाह (Forest Minister Vijay Shah) के बेटे व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिव्यादित्य शाह (Divyaditya Shah) ने SP सत्येंद्र शुक्ला पर अभद्रता का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को लाडली बहना योजना सम्मेलन में मुख्यमंत्री के पहुंचने से 15 मिनट पहले जब मैं मंच पर चढ़ रहा था, तभी SP ने मेरी कॉलर पकड़ी और मंच से धक्का देकर उतार दिया। पंधाना जनपद अध्यक्ष सुमित्रा काले ने भी SP पर अभद्रता का आरोप लगाया।
प्रदेश के कबीना मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) के बेटे और खंडवा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष दिव्यादित्यShaikh Shakeel शाह के साथ भी स्टेज पर चढ़ने से रोकने को लेकर पुलिस के साथ झूमाझटकी हुई.इसका वीडियो वायरल हो रहा है। मंत्री ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है।
इस पूरे मामले पर मंत्री विजय शाह जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक से काफी खफा दिखे। विजय शाह ने बताया कि पंधाना की आदिवासी महिला जनप्रतिनिधि, जनपद पंचायत अध्यक्ष और उनके पति,युवा मोर्चा और खंडवा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष दिव्यादित्य शाह,पंधाना जनपद की अध्यक्ष सुमित्रा काजले के साथ बदतमीजी की गई है। शाह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मिली जानकारी और वीडियो के अनुसार जनप्रतिनिधियों से बदतमीजी की गई और उन्हें धक्का मारकर, कॉलर पकड़कर नीचे फेंका गया। शाह ने कहा कि वे पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और मुख्यमंत्री को भी इस संबंध में बताएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved