भोपाल। प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की किल्लत के बीच राज्य सरकार (State Government) द्वारा प्लेन और हेलिकॉप्टर (Chopper) से इंजेक्शन (Injection) जिलों को सप्लाई किए जा रहे हैं। ग्वालियर (Gwalior) में मंगलवार को विशेष प्लेन से इंजेक्टशन (Injection) भेजे। जिन्हें जरूरतमंदों को बंटवाने लिए प्रशासन ने तैयारी कर रखी थी। इस बीच मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Praduman Singh Tomar) पहुंचे और उन्होंने अपनी उपस्थिति में ही इंजेक्शनों (Injections) का वितरण करवा दिया। ऐसे में जिला प्रशासन की पूरी तैयारी धरी गई। अफसर, मंत्री और लोगों की भीड़ के बीच जरूरतमंदों को मिला या नहीं, इसकी मानीटरिंग (Monitoring) भी कमजोर पड़ गई। मंगलवार को ही जिला प्रशासन ने फिलहाल रेमडेसिविर (Ramdesvir) की जरूरतमंदों तक पहुंच बनाने के लिए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी शालीन शर्मा (Shalin Sharma) का वॉट्सएप नंबर (Whatsup Number) जारी किया है। इस नंबर पर जरूरतमंद अपने पर्चे व जानकारी डालकर रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की जरूरत बता सकता है। मंगलवार को ही लोगों के वॉट्सएप (Whatsup) की कतार लग गई। वहीं विशेष विमान से जो रेमडेसिविर (Remedicivir) के 5400 इंजेक्शन (Injection) अंचल के लिए भेजे गए, जिसमें 24 डिब्बे प्रति डिब्बा 48 इंजेक्शन (Injection) ग्वालियर को मिले। यह सभी बंटवा दिए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved