नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani’s) की बेटी जोइस ईरानी (Joyce Irani) को गोवा (goa) स्थित रेस्तरां के लिए मृत व्यक्ति के नाम पर शराब का लाइसेंस (liquor license) लेने के मामले में नोटिस जारी किया गया है। बताया गया कि उन्होंने अपने कैफे सिली सोल्स कैफे एंड बार के लिए शराब का लाइसेंस (liquor license) उस व्यक्ति एंथनी डिगामा के नाम पर मांगा था, जिसकी एक साल पहले ही मौत हो गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved