img-fluid

मंत्री सिसोदिया ने कहा कालेज तो बनकर रहेगा, कांग्रेस के लोग लगवा रहे अड़ंगा

June 25, 2023

  • बमौरी के महाविद्यालय की भूमि पर स्टे के संबंध में स्पष्टीकरण
  • 5.34 करोड़ की लागत से बन रहा महाविद्यालय

गुना। पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के अथक प्रयासों से विधानसभा बमोरी में स्वीकृत हुए महाविद्यालय पर शुरू से ही अड़ंगा लगाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं लेकिन जैसे तैसे कॉलेज स्वीकृत होकर उसका भूमि पूजन हुआ तो महाविद्यालय पर की जमीन पर स्टे होने संबंधी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं जिसके बाद प्रदेश के पंचायत मंत्री ने कहा कि जिस जमीन पर कॉलेज बन रहा है उस पर स्टे नहीं हुआ है जिस जमीन पर न्यायालय द्वारा रोक लगाई गई है वह भूमि अलग है। मंत्री ने कहा कि महाविद्यालय तो बमोरी में बनकर ही रहेगा कांग्रेश के लोग लगातार महाविद्यालय बनने से रोक रहे हैं।


स्टे की वायरल खबरों के बाद प्रशासन ने किया खंडन
अनुविभागीय अधिकारी गुना वीरेंद्र सिंह बघेल द्वारा बताया गया है कि माननीय प्रथम व्यवहार न्यायालय गुना द्वारा प्रकरण क्रमांक / आर.सी.एस.ए. 163 / 23 में राधेश्याम पुत्र किशोरीलाल सहरिया, रमेश पुत्र किशोरी, निवासी ग्राम बाघेरी विरुद्ध मध्य प्रदेश शासन ग्राम बाघेरी स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 72/1/1/1 रकवा 0.373 हेक्टेयर भूमि पर यथास्थिति आदेश पारित किया गया है। उक्त भूमि सर्वे क्रमांक 72/1/1/1 रकवा 0.373 हेक्टेयर पर माननीय न्यायालय कलेक्टर के प्रकरण क्रमांक/16/निगरानी / 2019-20 आदेश दिनांक 11.01.2021 से उक्त भूमि का पट्टा निरस्त किया जाकर भूमि को शासकीय किया गया है। पटवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर के न्यायालय के प्रकरण क्रमांक / 5अ-20 (3) / 2021-22 आदेश दिनांक 07.06.2021 से ग्राम बाघेरी तहसील बमोरी स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 72/1 कुल रकवा 6.977 हेक्टेयर में से 4 हेक्टेयर भूमि शासकीय महाविद्यालय बामोरी के भवन निर्माण हेतु शासकीय स्ना0 महाविद्यालय गुना द्वारा उच्च शिक्षा विभाग को अंतरित की है। वर्तमान में महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु भूमि सुरक्षित है। इस संबंध में विभिन्न सोशल मीडिया एवं मीडिया पर प्रसारित खबरों भ्रामक होकर खंडन किया जाता है।

बमोरी में महाविद्यालय तो बनकर रहेगा : पंचायत मंत्री
विगत दिवस महाविद्यालय का भूमि पूजन प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के द्वारा किया गया था 1 दिन बाद ही महाविद्यालय की जमीन पर स्टे होने संबंधी खबरें वायरल होने के बाद पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया में अग्निबाण से कहा कि बमोरी में महाविद्यालय तो बनकर रहेगा कांग्रेस लगातार इसमें अड़ंगा डालने का प्रयास कर रही है लेकिन बमोरी में विकास की गति धीमी नहीं होने दी जाएगी उन्होंने कहा कि बमोरी में महाविद्यालय बनने से छात्र-छात्राओं को गुना नहीं आना पड़ेगा, बह बमोरी में रहकर ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
फोटो-1

Share:

भारत एक बार फिर विश्वगुरु के साथ सोने की चिडिय़ा बनेगा : श्री रामशंकर कठेरिया

Sun Jun 25 , 2023
आष्टा। 30 मई से 30 जून तक पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं महा जनसंपर्क अभियान के तहत आज देवास लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आष्टा विधानसभा क्षेत्र में संगठन के सभी मोर्चा के कार्यकर्ताओं का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन स्थानीय मानस भवन में संपन्न हुआ। संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved