पायलट वाहन आगे था और मंत्री की गाड़ी पीछे रह गई
इंदौर। कल रात मंत्री तुलसी सिलावट (Minister Tulsi Silavat) इंदौर से भोपाल (Indore To Bhopal) जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। गनीमत रही कि टक्कर साइड में लगी। गाड़ी हवा में लहराई, लेकिन ड्राइवर ने स्पीड पर कंट्रोल कर लिया।
सिलावट अपने पीएसओ गणेश जोशी के साथ कल भोपाल जा रहे थे। देवास में उनकी गाड़ी के आगे केवल पायलट वाहन था और उनकी कार थी। पायलट वाहन दूर निकल गया था और मंत्री की गाड़ी पीछे रह गई थी तभी एक ट्रक ने ड्राइवर साइड से उनकी कार को टक्कर मार दी। जिस ओर से वाहन में टक्कर लगी, उसी ओर मंत्री बैठे हुए थे, लेकिन वे तुरंत वहां से दूसरी ओर हो गए। चूंकि गाड़ी गति में थी, इसलिए ड्राइवर पवन ने गाड़ी को कंट्रोल में किया, नहीं तो गाड़ी पलट सकती थी और बड़ी दुर्घटना हो जाती। मंत्री चूंकि भोपाल जा रहे थे, इसलिए उनके साथ एक पायलट वाहन और उनकी सरकारी कार थी, बाकी वाहन उनके साथ नहीं थे। टक्कर के बाद ट्रक को रोका गया और उसे थाने ले जाया गया। बाद में सिलावट और उनके पीएसओ दूसरी गाड़ी से भोपाल रवाना हुए, जबकि ड्राइवर पवन की ओर से ट्रक ड्राइवर के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पीएसओ जोशी ने बताया कि मंत्रीजी को किसी प्रकार की चोंट नहीं आई है, वे सुरक्षित हैं और भोपाल में हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved