इंदौर । मंत्री तुलसी सिलावट से जमीन के पट्टों की मांग को लेकर कम्पैल के पास पेड़मी गांव से आए आदिवासियों की जानकारी जब सिलावट को लगी तो वे अपने कार्यालय से उठकर बाहर आ गए और सडक़ पर ही बैठ गए। आदिवासियों का कहना था कि वन विभाग पट्टे देने में आनाकानी कर रहा है। इस पर मंत्री ने वन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को फोन लगाया और कहा कि दूसरी बार ये लोग मेरे पास नहीं आना चाहिए।
प्रदेश सरकार उन आदिवासियों को उनकी जमीन का पट्टा दे रही है, जो पहले से ही इस जमीन पर काबिज हैं। इसको लेकर कई बार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी घोषणा कर चुके हैं कि आदिवासियों को बिना परेशानी के पट्टे दिए जाएं, लेकिन पेड़मी क्षेत्र के आदिवासियों को वन विभाग पट्टे देने में आनाकानी कर रहा था। कल क्षेत्र के आदिवासी जानकी नगर स्थित मंत्री तुलसी सिलावट के घर पहुंचे और उन्हें अपनी समस्या बताई। सिलावट खुद बाहर आ गए और आदिवासियों के साथ सडक़ पर ही बैठ गए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि 2005 के पहले जो आदिवासी यहां काबिज थे, उन्हें पट्टे दिए जाएं। उन्होंने आदिवासियों को विश्वास दिलाया कि वर्षों से जमे आदिवासियों को उनकी जमीन से हटाया नहीं जाएगा और बाहर के लोगों को अंदर नहीं आने दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved