• img-fluid

    मंत्री सिलावट को भी भाजपा के लिए चंदा इकट्ठा करने में कूदना पड़ा

  • February 15, 2022

    • जिलाध्यक्ष के साथ मिलकर की मंडलों के प्रभारियों की नियुक्ति

    इंदौर। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट (Water Resources Minister Tulsi Silavat) को भी संगठन ने भाजपा के समर्पण निधि अभियान (Campaign) में राशि इकट्ठा करने की जवाबदारी दी है। कल वे भाजपा कार्यालय (BJP Office) पहुंचे और जिलाध्यक्ष के साथ मंडल के प्रभारियों (in-charge of the division) को जवाबदारियों का बंटवारा किया।

    11 फरवरी से यह अभियान शुरू हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र (rural area) द्वारा दावा किया जा रहा है कि वे जल्द से जल्द टारगेट (target) को पूरा कर लेंगे। हालांकि पिछली बार 75 लाख रुपए का टारगेट दिया गया था, जिसे उन्होंने पूरा कर लिया था। 79 लाख की राशि भी जिला संगठन (district organization) द्वारा जमा करवा दी गई थी, लेकिन इस बार 5 करोड़ का भारी-भरकम टारगेट होने के कारण मंत्री तुलसी सिलावट को भी संगठन ने ग्रामीण क्षेत्र में जाकर राशि इकट्ठा करने के लिए कहा है।


    कल भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक में सिलावट के साथ-साथ जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर (District President Rajesh Sonkar) सहित नगर के पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान जिले के सभी 15 मंडलों के समर्पण निधि प्रभारियों के नामों की घोषणा भी की गई।

    राशि एक करने के लिए इन्हें बनाया है प्रभारी
    सांवेर मंडल में दिलीप चौधरी (Dilip Chowdhary in Sanwer Mandal), पालिया में अंतरदयाल (Interdayal in Palia), शिप्रा में मुकेश पटेल (Mukesh Patel in Shipra), खुड़ैल में घनश्याम पाटीदार (Ghanshyam Patidar in Khudail), कोदरिया में दिनेश पटेल (Dinesh Patel in Kodariya), महू में मनोज ठाकुर (Manoj Thakur in Mhow), सिमरोल में कंचनसिंह चौहान (Kanchan Singh Chauhan in Simrol), महूगांव में सुभाष पाटीदार (Subhash Patidar in Mahugaon), मानपुर में प्रहलादसिंह पटेल (Prahlad Singh Patel in Manpur), देपालपुर में सत्यनारायण पटेल (Satyanarayan Patel in Depalpur), गौतमपुरा में भरत आंजना (Bharat Anjana in Gautampura), बेटमा में मूलचंद शर्मा (Moolchand Sharma in Betma), हातोद में जालमसिंह (Jalam Singh in Hatod), राऊ में शिवा डिंगू (Shiva Dingoo in Rau), सुरेंद्र मंडले (Surendra Mandale), पाटीदार मंडल में रामविलास पटेल (Ram Vilas Patel in Patidar Mandal), मुकेश चौहान (Mukesh Chauhan) को प्रभारी बनाया गया है।

    Share:

    दाऊद की बहन हसीना पारकर के घर ED का छापा, मुंबई में D कंपनी के कई ठिकानों पर छापेमारी

    Tue Feb 15 , 2022
    मुंबई: अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की बहन हसीना पारकर (Hasina Parkers) के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने छापा पारा. इसके अलावा ED ने दाऊद कंपनी के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की है. अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में मामला दर्ज किया है. इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved