भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Former National President Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा अपने 14 दिनों का प्रवास पूरा कर राजस्थान पहुंच गई है। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर जोरों पर है। एक ओर जहां कांग्रेस राहुल की यात्रा को सफल बता रही है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा ने इसे पूरी तरह से विफल बताया है। इसी क्रम में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है।
भारत जोड़ो यात्रा (bhaarat jodo yaatra) को लेकर मंत्री सारंग ने निशाना साधते हुए सोमवार कहा है कि मप्र में भारत जोड़ो यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप हुई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को कोई देखने नहीं आ रहा है। पैसे दे देकर फिल्म स्टार को यात्रा में बुलाया जा रहा है। पैसे लेकर सी ग्रेड के वह तथाकथित अभिनेता-अभिनेत्री आ रहे हैं जिनको कोई पूछ नहीं रहा है। वहीं राहुल की यात्रा में पाकिस्तान (Pakistan) के नारे लगने वाले मामले पर मंत्री सारंग ने कमलनाथ पर वार करते हुए कहा कि झूठ बहुत दिनों तक जिंदा नहीं रहता। कमलनाथ जी ने स्वीकार कर लिया कि उनकी यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। इस यात्रा में टुकड़े – टुकड़े गैंग शामिल है यह कांग्रेस के असली चेहरे को उजागर करता है।
पशुक्रूरता मामले को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
पशुक्रूरता के मामले को मंत्री सारंग ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि हमारी संस्कृति, हमारी परंपराएं हमारा धर्म हमेशा सहिष्णुता की बात करता है। जो बेजान प्रकृति के उपहार हमें मिले हैं हम उनके भी संरक्षण की बात करते है। ऐसी कुरीति, संकीर्ण प्रवृति कहां से आ रही है, समाज को विचार करना होगा। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है जल्द से जल्द ऐसे लोगो को गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लव-जिहाद समाज के लिए कोढ़
लव-जिहाद मामले को लेकर मंत्री सारंग ने कहा कि लव-जिहाद जैसे मामले समाज के लिए कोढ़ है और कोढ़ जैसी बीमारी सख्ती के साथ निपटी जाना चाहिए। हमारी सरकार ने पहले ही धर्मांतरण और लव जिहाद के खिलाफ कानून बनया है। मप्र में लव जिहाद जैसी कुरीति को हम पनपने नहीं देंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved