• img-fluid

    पौधरोपण के बाद सीएम हाउस पहुंचे मंत्री, शाम को कैबिनेट

    February 19, 2023

    • शिवराज ने अब तक 2140 पौधे लगाए
    • पौधरोपण संकल्प को 2 साल हुए
    • भोपाल पहुंचने के बाद भी पशोपेश में मंत्री

    भोपाल। सरकार के बुलावे पर सभी मंत्री भोपाल पहुंच चुके हैं। मंत्रियों ने आज सुबह राजधानी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सामूहिक तौर पर पौधरोपण किया। इसके बाद सभी मंत्री मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे। जहां समत्व में बैठक हुई। शाम को मंत्रालय में बैठक रखी गई है। भोपाल पहुंचने के बाद भी मंत्री पशोपेश की स्थिति में दिखे।



    दरअसल, 3 दिन पहले सभी मंत्रियों को 19 फरवरी को भोपाल पहुंचने का फरमान मिला था। इसी के साथ अन्य सियासी अटकलें भी शुरू हो गई थीं। मंत्री भोपाल पहुंच चुके हैं, लेकिन अटकलें अभी भी जारी हैं। अब शाम 6 बजे मंत्रालय में होने वाली कैबिनेट बैठक पर नजरें टिकी हुई हैं। कैबिनेट में शराब नीति पर निर्णय होना है। साथ ही अन्य फैसले भी होना है। ऐसी भी अटकलें हैं कि कुछ राजनीतिक निर्णय भी आज हो सकते हैं। आज सुबह पौधरोपण के दौरान कुछ मंत्रियों के चेहरों पर चिंता दिखाई थी। मंत्री यह जानने को उत्सुक दिखे की जब शाम को बैठक होनी है तो उन्हें सुबह 9 बजे से क्यों बुलाया गया है। हालांकि सरकारी सूत्रों ने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम एवं कैबिनेट के सिलसिल में मंत्रियों को बुलाया गया था।

    Share:

    टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने छह विकेट से जीत लिया, 2-0 से आगे

    Sun Feb 19 , 2023
    नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (Between India and Australia) चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (Second    Match of the Four-Match Test Series) भारत (India) ने रविवार को (On Sunday) छह विकेट से जीत लिया (Won by Six   Wickets) । यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved