जयपुर (Jaipur) । राजस्थान (Rajasthan) के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Minister Rajendra Singh Gudha) को मंत्री पद से बर्खास्त (dismiss) कर दिया है। बर्खास्तगी के बाद राजेंद्र गुढ़ा ने कहा- ‘अगले कदम के बारे में सोमवार को बताऊंगा। सच बोलना गुनाह है,तो मैंने गुनाह किया है। बयान के बाद मेरे ऊपर कार्रवाई हुई। सोमवार को लूंगा आगे का फैसला। राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े है। राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बयान का केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा, अभिनंदन है उनका, आखिर किसी ने तो सत्य बोलने का साहस राजस्थान में किया। शुक्रवार शाम भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत में केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि जिस तरह के हालात राजस्थान में हैं, वे किसी से छिपे नहीं हैं।
सरकार के खिलाफ दिया था बयान
दरअसल, गुढ़ा ने आज सरकार के खिलाफ बयान दिया था। जिसके बाद मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया। गुढ़ा ने विधानसभा में कहा कि राजस्थान में मणिपुर से भी ज्यादा हालात खराब है। महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। इसके बाद सीएम गहलोत ने राज्यपाल से बर्खास्त करने की सिफारिश कर दी। जिसे राज्यपाल ने मान लिया और गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया। दूसरी तरफ बीजेपे ने सीएम अशोक गहलोत को निशाने पर ले ले लिया है। गुढ़ा की तारीफ कर रहे है।
बीजेपी नेता कर रहे हैं गुढ़ा की तारीफ
राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बयान का केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा, अभिनंदन है उनका, आखिर किसी ने तो सत्य बोलने का साहस राजस्थान में किया। शुक्रवार शाम भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत में केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि जिस तरह के हालात राजस्थान में हैं, वे किसी से छिपे नहीं हैं। मुख्यमंत्री के गृहनगर में विश्वविद्यालय में नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार होता है, गैंगरेप होता है। मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में सात साल की अबोध बालिका के साथ कई बार यौन दुराचार होता है। उन्हीं के गृह जिले में दलित के साथ अत्याचार होता है। निरपराध लोगों को रात को गला रेत कर मार दिया जाता है। शेखावत ने गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मारवाड़ी में एक कहावत है- लारै बलती तो दीखै कोनी, डूंगर बलती दीखै, यानी मुख्यमंत्री के अपने गृह जिले में हो रहे हालात उन्हें दिखाई नहीं दे रहे और टिप्पणी वे दूसरे राज्यों की करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved