• img-fluid

    मंत्री का फरमान ग्रामीणों की भीड़ जुटाने करवाएं मुनादी

  • July 22, 2020

    • कोरोना संक्रमण के बीच पंचायत मंत्री के निर्देश

    भोपाल। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एक ओर जहां सरकार को कार्यालयों में कर्मचारियों की सीमित संख्या, लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस बनाने एवं लॉकडाउन जैसे कठोर निर्णय लेने पड़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नवागत पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने फरमान जारी किया है कि ग्राम पंचायत हर महीने में दो बार ग्राम सभा की बैठक कराएं। इतना ही नहीं ग्रामीणों की भीड़ जुटाने के लिए गांव में मुनादी करवाई जाए, जिससे बैठक में ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण उपस्थित हो सकें। हर बैठक की वीडियोग्राफी भी करवाई जाए। कोरोना संकट के बीच मंत्री द्वारा ग्राम सभा की बैठक में भीड़ जुटाने को लेकर जारी किए गए फरमान पर सवाल उठ रहे हैं।

    पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सिसौदिया ने विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि वर्ष में होने वाली 4 ग्राम सभाओं के अतिरिक्त भी आवश्यकतानुसार प्रत्येक दो माह में ग्राम सभा आहूत की जाए। ग्राम सभा का पर्याप्त प्रचार-प्रसार एवं मुनादी करवाये, जिससे अधिक से अधिक ग्रामवासी ग्राम सभा में उपस्थित हो सकें। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में मनरेगा अन्तर्गत किये जाने वाले कार्य, कार्यरत मजदूरों व जॉबकार्ड धारियों के नाम आदि पढ़ कर सुनाया जाए। सिसौदिया ने कहा कि श्रमिकों को ग्राम स्तर पर सभी सुविधाएँ मुहैया कराई जाएगी। स्व-सहायता समूहों के क्लस्टर बनाकर उनके द्वारा निर्मित उत्पाद को बढ़ावा दिया जाएगा। प्रत्येक मिडिल स्कूल और हाई स्कूल में वाउन्ड्रीवाल बनाई जाएगी। गौ-शालाओं को गौ-संवर्धन योजना से जोड़ा जायेगा। यहां बता दें कि मंत्री द्वारा मुनादी कराकर ग्राम सभाओं में भीड़ जुटाने के लिए जारी किए गए फरमान को विधानसभा उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि 26 सीटों पर उपचुनाव होना है। इनमें से 24 सीट कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने की वजह से खाली हुई हैं। ये सभी सीटें ग्रामीण क्षेत्र से हैं। ऐसे में ग्राम सभाओं में भीड़ जुटाने को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि इस संबंध में पंचायत मंत्री से संपर्क साधने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया।

    गांवों में भी फैल रहा है कोरोना
    प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने जोर पकड़ा है। हर जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। यही वजह है कि राज्य शासन को हाल ही में यह निर्णय लेना पड़ा कि प्रदेश में रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा। ज्यादा संक्रमण वाले शहरों में टोटल लॉकडाउन रहेगा। मंत्री ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोई निर्देश जारी नहीं किए हैं। उनका फोकस गांवों में ग्राम सभा की बैठक में भीड़ जुटाने पर है।

    खुद कर रहे सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन
    2 जुलाई को मंत्री पद की शपथ लेने के बाद महेन्द्र सिंह सिसोदिया अपने चुनाव क्षेत्र में बमौरी गए। अशोनगर से लेकर बमौरी तक उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी की गई सोशल डिस्टेंस की गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया। खास बात यह है कि मंत्री भीड़ के बीच भाषण देते एवं स्वागत कराते भी रहे हैं।

    गांव-गांव कर रहे संपर्क
    शिवराज सरकार में 14 मंत्री ऐसे हैं, जो विधायक नहीं है। जिनमें पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया भी शामिल हैं। जिन्हें निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में विधायक चुनकर आना है। तभी भी आगे मंत्री रह पाएंगे। मंत्री बनने के बाद उन्होंने ज्यादातर समय अपने चुनाव क्षेत्र में बिताया। क्षेत्र में वे लगातार दौरे कर रहे हैं। गांवों में भी लोगों के बीच जा पहुंच रहे हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी की गई गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है।

    Share:

    आईजी नेे घूस देने वाले टीआई को किया था बर्खास्त

    Wed Jul 22 , 2020
    भोपाल। प्रदेश के पूर्व परिवहन आयुक्त वी मधुकुमार का उज्जैन आईजी रहते अफसरों से लिफाफा लेते हुए वीडियो वायरल होने के मामले की लोकायुक्त ने जांच शुरू कर दी है। ऐसे में 10 साल पहले उज्जैन के पूर्व आईजी पवन जैन को लिफाफे में घूस देने वाले निरीक्षक का मामला भी फिर सुर्खियों में आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved