– मुख्यमंत्री की अपील के बाद करवाया था कोरोना टेस्ट
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संपर्क में आने वाले मंत्री और अधिकारियों के लिए राहतभरी खबर है। कोरोना टेस्ट कराए जाने के बाद लगभग सभी मंत्रियों और अधिकारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री के संपर्क में आने वाले सभी मंत्री और अधिकारियों से उन्होंने कोरोना टेस्ट कराने की अपील की थी। इस पर उनके संपर्क में आने वाले डेढ़ दर्जन से अधिक मंत्रियों और अधिकारियों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिन मंत्रियों ने टेस्ट करवाया था उनमें गोपाल भार्गव, प्रद्युम्नसिंह तोमर, एंदलसिंह कंसाना, विश्वास सारंग, प्रभुराम चौधरी, महेंद्रसिंह सिसौदिया, अरविंद भदौरिया, कमल पटेल सहित कई मंत्री और प्रदेश के डीजीपी तथा प्रमुख सचिव शामिल हैं। इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि कुछ की रिपोर्ट आना बाकी है। मंत्री अरविंद भदौरिया के पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही कई मंत्रियों और अधिकारियों ने अपना टेस्ट करवाया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved