भोपाल। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) (Minister of State for School Education) और सामान्य प्रशासन (Independent Charge and General Administration) राज्यमंत्री इन्दर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) शनिवार 22 मई को सुबह 10:30 बजे राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम (State Level Virtual Program) में स्कूल शिक्षा विभाग ( Department of School Education) के ‘वेल बीइंग एंड इम्यूनिटी’ (Well Being and Immunity) कोविड केयर प्रोग्राम (Covid Care Program) ‘इम्यूनिटी बूस्ट विथ मेडिसिन (Immunity Boost with Medicine) , ब्रीथ एंड योगा’ (Breath and Yoga) का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे।
इस संबंध में जनसंपर्क अधिकारी अनुराग उइके ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऑर्ट ऑफ लिविंग (व्यक्ति विकास केन्द्र) बेंगलुरु के सहयोग से सभी विभागीय शासकीय सेवकों के स्वास्थ्य संवर्धन के लिए ऑनलाइन ‘कोविड केयर प्रोग्राम संचालित करने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा विभाग के शासकीय सेवकों को कोविड संक्रमण की चुनौती का पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ सामना कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकने, तनाव रहित जीवन जीने और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग आधारित विधि एवं तकनीक सीखना है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षक और शैक्षणिक स्टाफ webcast.gov.in/mp/sed के माध्यम से ऑनलाइन जुडेगें। ‘इम्यूनिटी बूस्ट विथ मेडिसिन, ब्रीथ एंड योगा’ कार्यक्रम का प्रसारण स्कूल शिक्षा विभाग के यूट्यूब चैनल विमर्श और सोशल मीडिया पेज पर किया जाएगा।
वहीं, उनका कहना यह भी था कि स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी, विभिन्न कार्यालयों के स्टॉफ और शिक्षक आदि स्वैच्छिक रूप से भाग ले सकेंगे। कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क एवं स्वैच्छिक है। कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी एजुकेशन पोर्टल पर पंजीयन करा सकते है। (हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved