नई दिल्ली।लखीमपुर (Lakhimpur) के ओयल में बुधवार को मदर चाइल्ड केयर (Mother Child Care) के ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Union Minister of State Ajay Mishra Teni) से जब बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को लेकर सवाल पूछा गया तो वह भड़क उठे। उन्होंने कहा कि, ‘यही सा#& जो मीडिया वाले हैं ना, एक निर्दोष आदमी को फंसाया है, शर्म नहीं आती है कितने गंदे लोग हैं.. हॉस्पिटल है, सब है, यह नहीं दिखाई देता है,’जाकर एसआईटी से पूछो।’
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Union Minister of State Ajay Mishra Teni) ने पत्रकार पर हाथ उठाने की भी कोशिश की, लेकिन साथ में खड़े लोगों ने रोक लिया। जिसके बाद फिर टेनी ने पत्रकारों को गाली दी। बता दे कि लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत सभी 13 आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जांच अधिकारी की अर्जी पर कोर्ट ने मंगलवार को सभी आरोपियों पर हत्या का प्रयास और लाइसेंस असलहे के दुरुपयोग की धारा को मंजूरी दे दी है।
मामले की जांच कर रहे एसआईटी के इंस्पेक्टर विद्या राम दिवाकर (Inspector of SIT Vidya Ram Diwakar) ने अपनी जांच में लापरवाही से गाड़ी चलाने की धारा 279, गंभीर चोट पहुंचाने की धारा 338 और गैर इरादतन हत्या की धारा 304A को खारिज कर आरोपीयों पर हत्या का प्रयास 307, खतरनाक हथियारों से लैस होकर चोट करने की धारा 326, एक प्लानिंग के तहत घटना घटना को अंजाम देने की धारा 34, और लाइसेंसी असलहा के दुरुपयोग की धारा 3/ 25 / 30 आर्म्स एक्ट को शामिल करने की कोर्ट में अर्जी डाली थी। सीजेएम ने ने सुनवाई के बाद इन नई धाराओं को मंजूर करते हुए सभी आरोपियों का वारंट बनाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved