भोपाल। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज मप्र की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav government of MP) के मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा (division of departments) हो गया , दिल्ली में वरिष्ठ नेतृत्व से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन लेने के बाद सीएम यादव में आज शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभई पटेल (Governor Mangubhai Patel) से मुलाकात की और उन्हें मंत्रियों के विभागों की सूची सौंपी।
कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को आवास एवं पर्यावरण मंत्रालय के साथ नगरीय प्रशासन मंत्रालय विभाग सौंपे गए साथ ही एवं संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के बाद भाजपा हाईकमान ने महाकाल की नगरी उज्जैन की दक्षिण विधानसभा से चुनाव जीते डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाकर चौंका दिया था, उन्होंने 13 दिसंबर दो उप मुख्यमंत्रियों जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला के साथ शपथ ली फिर 25 दिसंबर को 28 मंत्रियों को शपथ दिलाकर मंत्रिमंडल का विस्तार किया लेकिन तबसे मंत्रियों के बीच विभाग वितरण की चर्चा थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved