छिंदवाड़ा। पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) और उनके बेटे नकुलनाथ (Nakulnath) के भाजपा (BJP) में जाने की अटकलें थम गई हो लेकिन एक बार फिर से प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Urban Administration Minister Kailash Vijayvargiya) ने छिंदवाड़ा में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कमलनाथ का नाम लिए बिना बड़ा दावा किया है कि कुछ हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज वाले नेता बीजेपी ज्वाइन करने के लिए संपर्क में थे लेकिन पार्टी ने उनके लिए दरवाजे बंद कर दिए।
View this post on Instagram
विजयवर्गीय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी विकास की लहर से कोई अछूता नहीं रहेगा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पिछले 40 वर्षों से छिंदवाड़ा का नेतृत्व कर रहे हैं, लेकिन यहां आज भी विकास की बहुत जरूरत है। कमलनाथ राजनीति में परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। पहले खुद सांसद बनते हैं, इसके बाद अपनी पत्नी को सांसद बनाते हैं और अब बेटे को सांसद बनवाया।
भारतीय राजनीति में कांग्रेस के इस तरह के परिवारवाद के उदाहरण कई हैं। नाथ परिवार की वजह से कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं को न तो लोकसभा का टिकट मिल पा रहा और न ही पार्टी में वह सम्मान मिल रहा जिसके वे हकदार है।
प्रदेश शासन के मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ पिछले 40 वर्षों से छिंदवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन यहां तो आज भी विकास की बहुत जरूरत है। कमलनाथ हमेशा छिंदवाड़ा मॉडल की बात कहते हैं, लेकिन किया कुछ नहीं। अगर सही अर्थों में लोगों को विकास देखना है कि विकास क्या होता है तो इंदौर जाइए। मैं इंदौर से सात बार विधायक और एक बार महापौर रहा। आइए इंदौर, मैं दिखाता हूं, विकास किसे कहते हैं।
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ पिछले 40 वर्षों से छिंदवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन यहां तो आज भी विकास की बहुत जरूरत है। कमलनाथ हमेशा छिंदवाड़ा मॉडल की बात कहते हैं, लेकिन किया कुछ नहीं। अगर सही अर्थों में लोगों को विकास देखना है कि विकास क्या होता है तो इंदौर जाइए। मैं इंदौर से सात बार विधायक और एक बार महापौर रहा। आइए इंदौर, मैं दिखाता हूं, विकास किसे कहते हैं।
हजारों की संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल
प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समक्ष अमरवाड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान हर्रई के वरिष्ठ व प्रभावशाली कांग्रेस नेता श्री सहवाल खान ने अपने हजारों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए। विजयवर्गीय ने पार्टी में शामिल होने वालों को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved