img-fluid

मंत्री मेरे पिता हैं, मैं नहीं, इसलिए ट्रांस्फर या पोस्टिंग के लिए मुझसे न मिलें

July 08, 2020

  • गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक की अपील

सागर। आए दिन नए नए घटनाक्रमों के चलते इन दिनों देशभर की निगाहें मध्य प्रदेश की राजनीति पर टिकी हुई है। कभी सियासी उलटफेर, कभी शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार-विभागों का बंटवारा और कभी दिग्गजों की बयानबाजी लोकल से नेशनल मीडिया की सुर्खियां बन रही है। अब तक महाराज और शिवराज तक सिमटी सियासत नेता पुत्रों तक पहुंच गई है, इसका कारण शिवराज कैबिनेट में नवनिर्वाचित मंत्री और वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव है। जी हां, पिता की तरह अपने बयानों से चर्चाओं में रहने वाले अभिषेक भार्गव का एक फेसबुक पोस्ट सियासी गलियारों में खलबली मचाए हुए है। इस पोस्ट में अभिषेक भार्गव उर्फ दीपू ने लोगों ने ट्रांसफर-पोस्टिंग करवाने के लिए उन्हें फोन ना लगाने की अपील है। इस पोस्ट के कई सियासी मायने निकाले जा रहे है।
अभिषेक ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि भाजपा की सरकार फिर से मध्य प्रदेश में बनी है और मेरे पिताजी श्री गोपाल भार्गव इस सरकार में पुन: कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। सरकार बनने के साथ अधिकार मिलते है परंतु जिम्मेदारियां उन अधिकारों से कहीं ज्यादा बढ़ जाती हैं। सरकार में है तो आम जनता के साथ-साथ सभी कर्मचारियों और अधिकारियों में भी मन में एक विचार रहता है की इनसे सम्पर्क करके मन चाही पोस्टिंग या ट्रांस्फर हो जाएगा। आज की यह पोस्ट इसी विचार से सम्बंधित है। सभी सज्जनों से निवेदन है की ट्रांस्फर या पोस्टिंग के लिए कृपया मुझे फोन न लगाएं, न ही सम्पर्क करें। क्योंकि सरकार में मंत्री मेरे पिता है मैं नहीं। और मैं उनके राजनैतिक और सामाजिक कार्यों में सहयोग करता हूं। प्रशासनिक कार्यों में मेरा कोई हस्तकक्षेप नहीं रहता है न ही मैं इन कामों में किसी प्रकार की कोई रुचि रखता हूं। अत: कोई भी सज्जन अपने प्रशासनिक कार्य ट्रांस्फर-पोस्टिंग इत्यादि के लिए कृपया मुझसे सम्पर्क न करें। आम जन मानस के अन्य हर प्रकार के सहयोग के लिए चौबीस घंटे उपलब्ध हूं।

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब अभिषेक ने फेसबुक के माध्यम से अपनी बात रखी हो, इसके पहले भी वे कई बार उनकी पोस्ट चर्चाओं में रही है। बीते विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट वितरण को लेकर भी उनकी पोस्ट चर्चाओं में रही थी। बता दे कि पिछली कमलनाथ सरकार तबादलों के कारण चर्चाओं में रही थी। विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने तबादलों को लेकर कमलनाथ सरकार की जमकर घेराबंदी की थी। खास करके नेता प्रतिपक्ष रहे गोपाल भार्गव ने सडक़ से लेकर सोशल मीडिया तक कांग्रेस सरकार को घेरा था और तबादला उद्योग चलाने के आरोप लगाए थे। अब चुकी सत्ता परिवर्तन के बाद भार्गव शिवराज कैबिनेट में मंत्री बन गए है, ऐसे में कांग्रेस उन पर तबादलों का आरोप लगाए, इसके पहले ही उनके पुत्र ने अपील कर सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। हालांकि तबादलों का दौर पहले भी जोरों शोरो से चल रहा था और अब भी जारी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस फेसबुक पोस्ट का कितना और क्या राजनीति की गलियों में असर होता है।

Share:

नेपाल की मनमानी, एएसबी के जवानों से मारपीट, बांध ढहाने की धमकी दी

Wed Jul 8 , 2020
मोतिहारी। भारत नेपाल की सीमा पर शुरु हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर नेपाल के रौतहट जिले के जिला पदाधिकारी ने ललबकैया नदी पर बन रहे बांध को तोड़ने की धमकी दी है। नेपाल की नदियों से पूर्वी चम्पारण जिले में मचने वाली तबाही को रोकने के लिए बांध […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved