भोपाल। कांग्रेस से भाजपा में गए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की जुबान फिसल गई है। उन्होंंने जबलपुर प्रवास के दौरान एक कार्यक्रम में कहा कि उत्तरप्रदेश समेत 5 राज्यों के चुनाव में सभी जगह कांग्रेस की सरकार बनेगी। इसके बाद पास ही बैठे पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने टोक दिया। इसके बाद मंत्री को सफाई देनी पड़ी। मंत्री का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।
गोविंद सिंह राजपूत कांग्रेस सरकार में मंत्री थे। वे भाजपा में शामिल हो गए। इसके बाद बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव में जीत कर मंत्री बने हैं। राजपूत का इससे पहले भी जुबान फिसल गई थी। जबलपुर में दिए बयान पर प्रदेश कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा कि गोविंद सिंह दिल से भाजपाई नहीं बन पाए हैं। ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved