img-fluid

मंत्री तय, आज शपथ, नई केबिनेट में 45 पिछड़े मंत्री

July 07, 2021

  • मोदी मंत्रिमंडल का आज विस्तार… सिर्फ एक रिश्तेदार हो सकेगा शामिल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज अपनी कैबिनेट (Cabinet) का विस्तार कर रहे हैं। शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन ((Rashtrapati Bhavan) में होने वाले विस्तार में सभी वर्गों के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। शपथ समारोह (oath ceremony) के बाद मोदी की जो नई कैबिनेट (Cabinet ) बनेगी उसमें पिछड़ा वर्ग से 25 और एससी-एसटी से 10-10 मंत्री होंगे।
कोरोना काल (corona period) को देखते हुए शपथ समारोह में कोरोना गाइड लाइन (guide line) का पूरी तरह पालन किया जाएगा। विशेषकर सोशल डिस्टेंसिंग (social distancin) का ख्याल रखा गया है। राष्ट्रपति भवन ((Rashtrapati Bhavan) में 3 गज की दूरी पर कुर्सियां लगाई गई हैं। शपथ लेने वाले मंत्रियों को स्पष्ट कहा गया है कि वे अपने साथ शपथ समारोह (oath ceremony) में सिर्फ 1 व्यक्ति को लाएं और मास्क भी अनिवार्य रूप से पहनें। विस्तार में राज्यों के प्रतिनिधित्व का खास ध्यान रखा गया है। हर राज्य का प्रतिनिधि कैबिनेट (representative cabinet) में शामिल होगा। इनमें मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) आज शपथ लेंगे तो वहीं असम, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तरप्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक, हरियाणा और दिल्ली (Assam, Maharashtra, Bihar, Uttar Pradesh, Odisha, Karnataka, Haryana and Delhi) के नेताओं को भी नई कैबिनेट (Cabinet) में शपथ दिलाई जाएगी। आज शपथ लेने वालों में युवाओं के अलावा अधिक से अधिक महिलाओं को तवज्जो दी जाएगी। अनुभव के लिए राज्यों में मुख्यमंत्री (Chief Minister) और मंत्री रहे लोगों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

यह लेंगे शपथ
ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, सुशील मोदी, पशुपति पारस, आरसीपी सिंह, ललन सिंह, रीता बहुगुणा, अजय भट्ट, नारायण राणे, हिना गावित, वरुण गांधी। इनके अलावा प्रताप सिन्हा, बिजेन्द्र सिंह, परवेश वर्मा, जफर इस्लाम, अश्विनी वैष्णव (Jyotiraditya Scindia, Sarbananda Sonowal, Sushil Modi, Pashupati Paras, RCP Singh, Lalan Singh, Rita Bahuguna, Ajay Bhatt, Narayan Rane, Hina Gavit, Varun Gandhi , Pratap Sinha, Bijendra Singh, Parvesh Verma, Zafar Islam, Ashwini Vaishnav) आदि हैं।

Share:

15 जुलाई के बाद अंधेरे में डूब सकता है मप्र

Wed Jul 7 , 2021
बिजली कंपनियों के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ कर्मचारी लामबंद भोपाल । मप्र 15 जुलाई के बाद अंधेरे में डूब सकता है। बिजली कर्मचारियों (Electricity Employees) ने सरकार (Government) को अल्टीमेटम (Ultimatum) दे दिया है। वे बिजली विभाग  (Electricity Department) को निजी हाथों में देने का विरोध कर रहे हैं। यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एंड इंजीनियर्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved