img-fluid

MP: मंत्री देवड़ा ने अटल बिहारी वाजपेयी की तुलना शेरशाह सूरी से कर दी, हुआ बबाल

February 13, 2022

सीहोर। मध्य प्रदेश के वित्त एवं आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Deora) द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की तुलना मध्ययुगीन शासक शेरशाह सूरी (Sher Shah Suri) के करने पर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने अटल जी की तुलना बाबर के सेनापति से किए जाने को लेकर देवड़ा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में अगर किसी ने सड़क निर्माण (Road Construction) का काम किया है तो या तो शेरशाह सूरी ने किया है या फिर अटलजी ने किया है। इस मामले को लेकर अब कांग्रेस हमलावर हो गई है।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ रघुवीर सिंह तोमर का कहना है कि मुगल काल (Mughal period) में सबसे कमजोर शासक शेरशाह सूरी रहा है। वह सेनापति था, जिसे पांच साल के लिए शासक बनाया गया था। जिसने अंग्रेजों की बनाई हुई एक सड़क का जीर्णोद्धार किया था, उसी तरह अटल बिहारी वाजपेयी का शासन भी पांच साल का था, जिन्होंने कांग्रेस कार्यकाल में बनाई गई सड़क का जीर्णोद्धार किया। अब भाजपा के नेता और शिवराज सरकार के मंत्री अटलजी की तुलना एक सेनापति से शासक बने शेरशाह सूरी से कर रहे हैं।


वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा कि मैं याद दिलाना चाहता हूं गांव की दशा सुधारने का काम हिंदुस्तान की धरती (land of india) पर अगर किसी ने किया है तो वह अटल बिहारी वाजपेई हैं। अगर इतिहास में सड़के बनाने का काम किसी ने किया था तो वह शेर शाह सूरी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हैं। यह सब उसी दिशा में काम हुए। किसान क्रेडिट कार्ड योजना साथ ही सारी नदियों को जोड़ने कोई योजना बनाई तो वह अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाई। वहीं मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शहरों के विकास के साथ ही गांवों के विकास की योजना बनाकर गावों को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया।

इस अवसर पर श्री देवड़ा ने किसानों को फसल बीमा की दावा राशि का चेक प्रदान किया। बैतूल से मुख्यमंत्री चौहान का संबोधन ऑनलाइन देखा व सुना गया। कार्यक्रम में आए किसान मोहन सिंह वर्मा, सुरेश सिंह तथा रामकिशन (Mohan Singh Verma, Suresh Singh and Ramkishan) ने कहा कि आज जो हमारे खाते में बीमा की राशि आएगी, यह हमारी खेतीबाड़ी के लिए बहुत उपयोगी है। हम जैसे छोटे किसानों के लिए यह राशि किसी संजीवनी से कम नही है।

Share:

चित्रकूट में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से एक की मौत, 35 घायल

Sun Feb 13 , 2022
सतना। जिले के चित्रकूट नयागांव थाना क्षेत्र (Chitrakoot Nayagaon Police Station Area) के अंतर्गत गुप्त गोदावरी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की एक बस अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराने (hitting the culvert)  के बाद पलट गई। इस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत (death of female devotee) हो गई, जबकि 35 यात्री घायल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved