• img-fluid

    मंत्री चंद्रशेखर ने फिर दिया विवादित बयान, रामचरितमानस को बताया पोटैशियम साइनाइड

    September 15, 2023

    पटना (Patna) । राजद के कोटे से बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर (Education Minister Professor Chandrashekhar) लगातार हिंदुत्व, हिंदू और सनातन (Hindu and Sanatan) को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर विवादित टिप्पणी (controversial comment) की थी। उन्होंने कहा था कि रामचरितमानस उन्माद पैदा करने वाली किताब है। अब एक बार फिर उन्होंने सनातन और हिंदूओं की आस्था को आहत करने वाली बात कही है। उन्होंने रामचरितमानस को पोटैशियम साइनाइड बताया है। बता दें, पोटैशियम साइनाइड एक ऐसा जहर है, जिसे जीभ पर रखते व्यक्ति की मौत हो जाती है।


    रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड : प्रो. चंद्रशेखर
    बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को जहर बता दिया। उन्होंने रामचरितमानस पर ये टिप्पणी हिंदी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान की है। प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड है, जबतक यह रहेगा तब तक इसका विरोध करते रहेंगे। शिक्षा मंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने रामचरितमानस के अरण्य कांड की चौपाई ‘पूजहि विप्र सकल गुण हीना, शुद्र न पूजहु वेद प्रवीणा’ को लेकर कहा कि यह क्या है? मंत्री ने कहा कि क्या गुणहीन विप्र पूजनीय है। और गुणयुक्त शूद्र वेद का जानकार होने पर भी पूजनीय नहीं है।

    मेरी जुबान काटने के लिए 10 करोड़ का इनाम रख दिया जाएगा : शिक्षा मंत्री
    शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने अपनी बात कहते हुए यह भी कहा कि ‘मैंने रामचरितमानस को पोटैशियम साइनाइड बताया है। इसके लिए मेरी जुबान काटने के लिए 10 करोड़ रुपये का इनाम भी रख दिया जाएगा। अगर जुबान करोड़ की होगी तो गला कितने का होगा।’ उन्होंने अपनी बात कहते हुए सवाल भी किया। उन्होंने कहा कि अगर आप को 55 तरह के पकवान परोस दिए जाएं और उसमें थोड़ा सा पोटैशियम साइनाइड डाल दिया जाए तो क्या आप खाएंगे?

    Share:

    भारत यात्रा के बाद PM जस्टिन ट्रुडो के इस्तीफे को लेकर कनाडा में उठ रहे सवाल!

    Fri Sep 15 , 2023
    ओटावा (ottawa)। जी-20 सम्‍मेल (G-20) में भाग लेने भारत आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) की स्‍वदेश की वापिसी के बाद परेशानी और बढ़ा दी है! कनाडा के एक सर्वे (a canadian survey) में दावा किया गया कि अगर मौजूदा समय में देश में चुनाव होते हैं तब जस्टिन ट्रुडो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved