मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनिषा लांबा (Minissha Lamba) आज भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हों लकिन सोशल मीडिया पर उनकी हाजिरी बराबर रहती है. मिनिषा लांबा ने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘यहां’ से की थी. इस फिल्म के बारे में मिनिषा लांबा (Minissha Lamba) ने एक बार बताया था कि एक सीन के लिए उन्हें डायरेक्टर से थप्पड़ खाना पड़ा (Minissha Lamba was slapped by Shoojit Sircar) था. इस किस्से के बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था. मिनिषा लांबा (Minissha Lamba) ने बताया था कि जब वो अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रही थीं तो उन्हें एक जगह रोना था, लेकिन उन्हें रोना नहीं आ रहा था. बार-बार कोशिश करने के बावजूद वो इमोशनल नहीं हो पा रही थीं. इस पर मिनिषा लांबा (Minissha Lamba) ने फिल्म के डायरेक्टर सूजित सरकार (Shoojit Sircar) से रिक्वेस्ट की कि वो उन्हें जोरदार तमाचा जड़े. सूजित ने उन्हें थप्पड़ मारा और मिनिषा शॉट में फूट-फूटकर रोईं.
बता दें कि इससे पहले मिनिषा लांबा (Minissha Lamba) ने Ryan Tham से शादी की थी. साल 2013 में वे मिले थे और शादी के बंधन में बंध गए थे. मिनिषा का हसबेंड संग साल 2018 में तलाक हो गया था. अब एक्ट्रेस को फिर से अपना नया पार्टनर मिल गया है और एक्ट्रेस उनके साथ काफी खुश नजर आ रही हैं. वे लगातार अपने बॉयफ्रेंड संग आउटिंग करते हुए फोटोज शेयर करती रहती हैं.
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो मिनिषा लांबा (Minissha Lamba) ने जिमि शेरगिल के अपोजिट फिल्म ‘यहां’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. वे साल 2014 में बिग बॉस के 8वें सीजन का हिस्सा रही थीं. मिनिषा को आखिरी बार ‘भेजा फ्राई 2’ में देखा गया था. यह एक कॉमेडी फिल्म थी, साल 2011 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ के.के मेनन और विनय पाठक अहम भूमिका में थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved