• img-fluid

    पेमेंट लेने जा रहे भाजपा नेता के भाई को मिनी ट्रक ने कुचला

  • May 03, 2023

    भारी रहा कल का मंगलवार के दिन  अ-मंगल…

    पिता ने फोर व्हीलर से जाने को कहा था, लेकिन दोपहिया वाहन से निकल गए, पहिया सिर पर चढ़ा

    इंदौर। कल का दिन हादसों के नाम रहा। शाम को भी एक सडक़ दुर्घटना में 23 वर्षीय युवक के सिर पर से मिनी ट्रक का पहिया निकल गया। जिस समय घटना हुई, उस समय वह किसी पार्टी से पेमेन्ट लेने जा रहा था। उसके पिता ने उससे कहा भी था कि वे कार से जाएं, लेकिन वह बाइक (Bike) से ही निकल गया और हादसे का शिकार हो गया। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था।


    युवक भाजपा युवा मोर्चा के सहकोषाध्यक्ष अजय अग्रिहोत्री (Youth BJP Yuva Morcha co-treasurer Ajay Agrihotri) का छोटा भाई जय था। कल नेमावर रोड पर वह जब बाइक से एक पार्टी से पेमेन्ट लेने जा रहा था, तभी तेज रफ्तार आइशर मिनी ट्रक का वह शिकार हो गया और उसका पहिया उसके सिर पर से गुजर गया। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। जैसे ही घटना की खबर लगी तो घर पर उनके माता-पिता को इसकी जानकारी नहीं दी। उसके पिता ने उसे पार्टी से पेमेन्ट लेने का बोला था और कहा था कि कार से चले जाना, लेकिन उसने कहा कि नजदीक ही जाना है, इसलिए बाइक से चला जाता हूं और ये हादासा हो गया। अग्रिहोत्री परिवार के नजदीकी भाजपा के मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी ने बताया कि जैसे ही जानकारी लगी तो भाई भी बदहवास हो गए। जानकारी मिलते ही भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी एमवाय अस्पताल पहुंचे। हालांकि सूर्यास्त के पहले पोस्टमार्टम करवाकर शव को एमवाय में ही रखवा दिया गया और घर के पास ही खाती धर्मशाला में सब लोग रातभर मौजूद रहे, ताकि घर में उसकी मौत की खबर नहीं जा सके। जो भी रिश्तेदार पहुंचे, उन्हें घर के बाहर खड़े युवाओं ने धर्मशाला में ही रूकवाया। घर में यही बताया गया कि उसका एक्सीडेंट हुआ है और अस्पताल में इलाज चल रहा है। आज सुबह 10 बजे जब शव मूसाखेड़ी स्थित उनके निवास पर लाया गया तो परिवार के लोगों में चीख-पुकार मच गई और बड़ी मुश्किल से परिवार के लोगों को संभाला गया। मृतक की उम्र 23 साल थी और उसकी शादी के लिए चर्चा चल ही रही थी कि ये हादसा हो गया

    Share:

    तहसीलदार और रेवेन्यू टीम तैनात रहेगी अस्पतालों में, 240 डाक्टरों सहित निजी अस्पतालों के भरोसे रहेंगे मरीज

    Wed May 3 , 2023
    बंध पत्रित और पीजी स्टूडेन्ट्स संभालेंगे मोर्चा, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश इंदौर। सरकारी अस्पतालों (Govt. Hospital) के डाक्टर सहित संविदा कर्मचारियों की हड़ताल की घोषणा के बाद जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। 240  निजी अस्पतालों के डाक्टरों और सैकड़ों की तादाद में स्टाफ की व्यवस्था की गई हैं। बंध पत्रित डाक्टर और पीजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved