भोपाल। बैरसिया थाना क्षेत्र में कल शाम को एक मिनी ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर है। उसका भोपाल में इलाज चल रहा है। बैरसिया पुलिस के अनुसार फू लचंद पिता अमरचंद (35) बैरसिया पुलिस लाइन कालोनी के पीछे परिवार सहित रहता था। वह अपने एक दोस्त के साथ कल शमशाबाद की तरफ गया था। वहां से दोनों युवक बाइक से बैरसिया लौट रहे थे। ग्राम सोहाया-घेघरा जोड़ पर मिनी ट्रक (एमपी-04-जीए-8961) ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार फू लचंद और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को बैरसिया अस्पताल पहुंचाया, जहां फू लचंद को चिकित्सकों ने चेक कर मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक का हमीदिया में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved